मुरैना। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कुल 55 वाहनों की टेंडर द्वारा नीलामी की कार्यवाही की गयी। यह कार्रवाई कलेक्टर मुरैना द्वारा गठित समिति द्वारा की गई। जिसमें कुल 96 टेंडर फॉर्म का विक्रय हुआ तथा कुल 36 वाहनों पर 60 टेंडर प्राप्त हुए। 36 वाहनों की ऑफसेट प्राइज 608300 रूपये के विरुद्ध 617670 रूपये के ऑफर प्राप्त हुए, जो कि ऑफसेट प्राइज से 1.54 प्रतिशत अधिक है।
96 टेंडर फॉर्म के विक्रय से कुल 48000 रूपये की राशि प्राप्त हुई।इस प्रकार 28 जुलाई 2023 को नीलामी की कार्यवाही से कुल 665670 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। समिति के सदस्यों में सयुंक्त कलेक्टर श्री आरबी नाड़िया, जिला आबकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक मुरैना के प्रतिनिधि, जिला परिवहन अधिकारी व सहायक जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित थे। 19 वर्षों बाद हो रही नीलामी में 2002 से 2018 तक के विभिन्न पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत जप्त, राजसात वाहनों को सम्मिलित किया गया।