- भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए ‎किया आवेदन

भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए ‎किया आवेदन

सिंगापुर । सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने राष्ट्रप‎ति चुनाव में पात्रता हा‎सिल करने के  ‎लिए आवेदन ‎किया है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ मंत्री थर्मन षणमुगरत्नम ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की पात्रता हासिल करने के लिए सोमवार को अपना आवेदन जमा किया।  66 वर्षीय षणमुगरत्नम ने पिछले महीने औपचारिक रूप से अपना राष्ट्रपति चुनाव अभियान शुरू किया था। उन्होंने देश की संस्कृति को दुनिया में चमकदार बनाने का वादा करते हुए अपना अभियान शुरू किया। 
Singapore में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पात्रता  की खातिर आवेदन किया - indian origin former minister in singapore applies  for eligibility for presidential ...

बता दें ‎कि यहां राष्ट्रपति चुनाव सितंबर में होना है। वर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह साल का कार्यकाल 13 सितंबर को खत्म हो रहा है। हलीमा देश की आठवीं राष्ट्रपति और पहली महिला राष्ट्रपति हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, षणमुगरत्नम ने पात्रता प्रमाण पत्र के लिए अपना आवेदन जमा कर दिया है। उनके अलावा तीन अन्य संभावित उम्मीदवारों ने भी अपने आवदेन जमा करने की घोषणा की है। ये तीनों संभावित उम्मीदवार चीनी मूल के हैं। 
ये भी जानिए..........

Singapore:भारतीय मूल के षणमुगरत्नम बन सकते हैं सिंगापुर के राष्ट्रपति,  प्रमाण पत्र पाने के लिए किया आवेदन - Singapore Indian Origin Tharamn  Shanmugaratnam Apply To Qualify ...
जीआईसी कंपनी के पूर्व निवेश प्रमुख एनजी कोक सॉन्ग (75) ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पात्रता के लिए दो अगस्त को अपना आवेदन जमा किया। वहीं उद्यमी जॉर्ज गोह (63) ने चार अगस्त को पात्रता आवेदन जमा किया। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार टैन किन लियान (75) ने कहा कि उन्होंने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पात्रता संबंधी प्रमाण पत्र की खातिर अपना आवेदन जमा किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं। गौरतलब है ‎कि सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सख्त मानदंड हैं। 
सिंगापुर में भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पात्रता  की खातिर आवेदन किया - Navabharat

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag