-
वर्ल्ड कप में कौन, कहां करेगा बल्लेबाजी, टीम इंडिया में तय नहीं हुआ स्पॉट
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में भले ही अभी 2 महीने से भी कम का समय बचा है। लेकिन टीम इंडिया में अभी स्पॉट तय नहीं हो पाया है। जबकि विश्व कप में हिस्सा लेने वाली लगभग हर टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है। बता दें कि भारतीय टीम भी 2 सितंबर से एशिया कप का 50 ओवर फॉर्मेट खेलेगी। लेकिन टीम इंडिया में फिलहाल स्पॉट को लेकर काफी समस्या चल रही है
कौन कहां बल्लेबाज़ी करेगा यह तय नहीं है। हालांकि इस बीच दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने एक खिलाड़ी की स्पॉट पक्की कर दी है। शिखर धवन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सूर्यकुमार यादव 4 नंबर पर खेले। वह काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है। इसके अलावा मैं शुभमन गिल को देखना चाहूंगा कि वो कैसा करते हैं। एक और बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी मैं देखना चाहूंगा। जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में काफी अच्छा परफॉर्म किया था।बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक के मदद से 648 रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल करियर में अब तक 3 शतक मार चुके हैं।
जिसमें सभी टी 20 मैचों में आए हैं। शिखर धवन ने आगे कहा कि हमारे पास इस बार बहुत अच्छी टीम है। इसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं। सभी मैच हमारे घर पर होंगे जिसका हमें फायदा मिलेगा। हम यहां के ग्राउंड और पिच को अच्छे से जानते हैं। इसलिए यह हम सब लिए आसान होगा। गौरतलब है कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह पिछले 9 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे साल 2022 में दिसंबर के महीने में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी मौका नहीं मिला।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!