- वर्ल्ड कप में कौन, कहां करेगा बल्लेबाजी, टीम इं‎डिया में तय नहीं हुआ स्पॉट

वर्ल्ड कप में कौन, कहां करेगा बल्लेबाजी, टीम इं‎डिया में तय नहीं हुआ स्पॉट

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में भले ही अभी 2 महीने से भी कम का समय बचा है। ले‎किन टीम इं‎डिया में अभी स्पॉट तय नहीं हो पाया है। जब‎कि विश्व कप में हिस्सा लेने वाली लगभग हर टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है। बता दें ‎कि भारतीय टीम भी 2 सितंबर से एशिया कप का 50 ओवर फॉर्मेट खेलेगी। ले‎किन टीम इंडिया में फिलहाल स्पॉट को लेकर काफी समस्या चल रही है


T20 World Cup: सिर्फ 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लायक, भारी बदलाव से कई जगह  खाली | T20 World Cup Debacle: Only SKY, Arshdeep Singh and Bumrah can be  part of T20
 कौन कहां बल्लेबाज़ी करेगा यह तय नहीं है। हालां‎कि इस बीच दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने एक खिलाड़ी की स्पॉट पक्की कर दी है। शिखर धवन ने कहा ‎कि मैं चाहता हूं कि सूर्यकुमार यादव 4 नंबर पर खेले। वह काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है। इसके अलावा मैं शुभमन गिल को देखना चाहूंगा कि वो कैसा करते हैं। एक और बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी मैं देखना चाहूंगा। जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में काफी अच्छा परफॉर्म किया था।बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 9 मैचों में 5 शतक के मदद से 648 रन बनाए थे। वहीं सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल करियर में अब तक 3 शतक मार चुके हैं। 


Twenty20 vision: India needs a new mindset and specialisation | Cricket -  Hindustan Times
जिसमें सभी टी 20 मैचों में आए हैं। शिखर धवन ने आगे कहा ‎कि हमारे पास इस बार बहुत अच्छी टीम है। इसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं। सभी मैच हमारे घर पर होंगे जिसका हमें फायदा मिलेगा। हम यहां के ग्राउंड और पिच को अच्छे से जानते हैं। इसलिए यह हम सब लिए आसान होगा। गौरतलब है ‎कि शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह पिछले 9 महीनों से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे साल 2022 में दिसंबर के महीने में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी मौका नहीं मिला। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag