- स्वतंत्रता महोत्सव मनाने की तैया‎रियों जोरों पर, लाल ‎किले की प्राचीर से लहराएगा ‎तिरंगा

स्वतंत्रता महोत्सव मनाने की तैया‎रियों जोरों पर, लाल ‎किले की प्राचीर से लहराएगा ‎तिरंगा

-‎राजधानी में जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा के इंतजाम, सुरक्षा के मद्देनजर कई रास्ते रहेंगे बंद
नई दिल्ली। इस समय स्वतंत्रता‎ दिवस मनाने की तैया‎रियां जोरों पर चल रही हैं। मुख्य आयोजन ‎दिल्ली में होने जा रहा है, जहां लालकिले की प्राचीर से ‎तिरंगा लहराएगा। इसके ‎लिए जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ‎किए गए हैं। हालां‎कि अनेक रास्तों को भी बंद करने का ‎निर्णय ‎लिया गया है। राजधानी ‎दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह मंगलवार को होगा। इसे ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें ‎कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान लालकिले के आसपास की सड़कों को बंद किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, निजामुद्दीन पुल और वजीराबाद पुल के बीच वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही 14 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान कश्मीरी गेट बस अड्डे और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही भी बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान डीटीसी सहित अन्य बसें आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रिंग रोड, एनएच 24 और निजामुद्दीन खत्ता के बीच नहीं चलेंगी।

75वां स्वतंत्रता दिवस आज, PM मोदी फहराएंगे तिरंगा, लाल किले पर पहली बार  होगी पुष्प वर्षा - 75th Independence Day celebrations Red Fort PM Modi  Preparations ntc - AajTak

रेलवे स्टेशन के लिए यहां से जाना होगा
रेलवे स्टेशन पहुंचने के ‎लिए जो मार्ग ‎निर्धा‎रित ‎किया गया है, उसमें पश्चिम और दक्षिण दिल्ली से आने वाले मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुईयां रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, आजाद मार्केट, मोरी गेट होते हुए जा सकते हैं। उत्तर दिल्ली से आने वाले मोरी गेट, पुल डरफिन और एसपी मुखर्जी मार्ग होते हुए पहुंच सकेंगे पूर्व और उत्तर-पूर्व दिल्ली से आने वाले पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु-मोरी गेट, पुल डरफिन, एसपी मुखर्जी मार्ग होते हुए जा सकेंगे। जिन रास्तों पर सुबह 4 से 11 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित की गई है, उनमें आईएसबीटी, लालकिला, जीपीओ, छत्ता रेल तक, एसपी मुखर्जी मार्ग, एचसी सेन मार्ग, चांदनी चौक रोड, फव्वारा चौक, एस्प्लेनेड रोड, लिंक रोड, निषाद राज मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियानन रोड, यमुना बाजार, सलीमगढ़ बाइपास, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, दिल्ली गेट, राजघाट, आईपी फ्लाईओवर

Independence Day 2021: खास होगा भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले पर  पुष्पवर्षा करेंगे सेना के दो हेलिकॉप्टर्स - Independence Day 2021 Mi 17 1V  helicopters flower petals ...

यहां पर जाम लगने की बन सकती है ‎स्थिति
स्वतंत्रता ‎दिवस के कार्यक्रम को लेकर कई जगह जाम की ‎स्थिति भी बन सकती है। इसमें इंडिया गेट, कॉपरनिक्स मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू पॉइंट, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएलएन मार्ग, निजामुद्दीन खत्ता से सलीमगढ़ बाइपास होते हुए कश्मीरी गेट तक ट्रे‎फिक काफी सुस्त रहेगा। हालां‎कि अंतरराज्यीय बसों का रूट तय कर ‎‎दिया गया है। इसमें गाजियाबाद से आने वाली सभी बसें भोपुरा चुंगी से होते हुए मोहन नगर, वजीराबाद रोड, चंदगी राम अखाड़े से यू टर्न लेकर कश्मीरी गेट बस अड्डे जा सकेंगी । धौला कुआं से आने वाली सभी बसें पंजाबी बाग, आजादपुर, चंदगी राम अखाड़ा होते हुए कश्मीरी गेट बस अड्डा जा सकेंगी। आईएसबीटी और फरीदाबाद के बीच चलने वाली बसें सराय काले खां पर समाप्त होंगी या चंदगी राम अखाड़ा होते हुए कश्मीरी गेट बस अड्डे पहुंचेंगी।


Independence day: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न में डूबा देश, लाल किले पर  आज तिरंगे में झलकेगा हिन्दुस्तान का शौर्य - 76th Independence Day today pm  modi will host flag at

आतंकी खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट 
स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे का खुफिया अलर्ट जारी हुआ है, इसके आने के बाद लालकिले और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर पर आकाश मार्ग के खतरे के इनपुट को लेकर मुख्यालय में हुई बैठक में सभी यूनिट को अलर्ट किया गया है। आकाश मार्ग पर एंटी ड्रोन रडार और जमीनी मार्ग पर विस्फोट ढूंढ़ने वाले सेना के प्रशिक्षित 40 कुत्तों को बम स्क्वॉड के साथ तैनात किया गया है। इनमें गोल्डन रिट्रीवर, बेल्जियम मेलिनॉइस, जर्मन शेफर्ड और लैब्राडोर प्रजाति के कुत्ते शामिल हैं। लुटियंस जोन से लेकर लालकिले तक सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो पराक्रम वाहन में तैनात हैं।

लाल किला की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi -  Zee News Hindi

ऊंची इमारतों पर दूरबीन से रखेंगे नजर
लालकिले और आसपास के इलाकों में स्थित ऊंची इमारतों पर दूरबीन और अत्याधुनिक हथियारों से लैस रूफ टॉप दस्ते की तैनाती की गई है। इसके ‎लिए जगह-जगह मचान बनाकर भी कमांडो दस्ते की तैनाती की गई है। वैकल्पिक तौर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। लालकिले और आसपास के इलाके में ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट, क्वाडॉप्टर्स और पैरा जंपिंग उड़ान प्रतिबंधित हैं। 

लाल किले को निजी हाथों में सौंपे जाने पर लाल-पीला हुआ विपक्ष, सरकार ने दी  सफाई - red fort dalmia group opposition partis targets pm modi govt - AajTak

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag