- पीएम नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रप‎ति शी जिनपिंग की कल होगी मुलाकात

पीएम नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रप‎ति शी जिनपिंग की कल होगी मुलाकात

-सैन्य बैठक में जी-20 ‎शिखर सम्मेलन के पहले सीमा पर ग‎तिरोध कम करने की को‎शिश
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सोमवार को मुलाकात होने जा रही है। इस दौरान दोनो देशों के राष्ट्रप्रमुख 19वें दौर की सैन्य वार्ता करेंगे। बता दें ‎कि अगले महीने जी-20 ‎शिखर सम्मेलन में भी चीन के राष्ट्रप‎ति भारत पहुंचने वाले हैं, इस‎लिए सीमा ग‎तिरोध कम करने के मद्देनजर यह सैन्य वार्ता होने जा रही है। गौरतलब है ‎कि दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमने-सामने होने से लगभग एक हफ्ते पहले भारत और चीन सीमा विवाद सुधारने की निरंतर कोशिशों के तहत सोमवार को सैन्य वार्ता करेंगे। सेना के अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगातार चार साल से जारी गतिरोध को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली करेंगे। दोनों देशों के बीच आखिरी दौर की वार्ता 23 अप्रैल को शंघाई सहयोग संगठन  के रक्षा मंत्रियों की बैठक से पहले हुई थी। जिसमें पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पुराने टकराव के बिंदुओं पर चर्चा की गई। 

Prime Minister Modi and Xi Jinping will meet during the G-20 meeting  speculation intensified - India Hindi News - G-20 की बैठक के दौरान होगी  प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात?
बताया जा रहा है ‎कि अब अगली दौर की बातचीत में भरोसा बहाल करने के उपायों, सीमा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना, सैनिकों के बीच टकराव से बचने के लिए गश्त की जानकारी साझा करना और एलएसी और बफर जोन पर तैनात सैनिकों के बीच पर्याप्त संचार सुनिश्चित करने जैसे मुद्दे शा‎मिल हैं। दोनों देशों के बीच यह बातचीत लगभग 4 महीने के बाद हो रही है। भारत और चीन के विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठकों के कई हफ्ते बाद इसका समय तय किया गया है। गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस साल 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने वाले हैं। यह मौका भी सीमा गतिरोध को खत्म करने की दिशा में एक अवसर देता 0
नौ यात्राएं-18 मुलाकातें, रिश्ते सुधारने की PM मोदी की कोशिशों को चीन का  धोखा - india china lac conflict galwan valley narendra modi 6 years china  president xi jinping total meetings tpt - AajTak
यहां गौरतलब है ‎कि 2017 में जब डोकलाम में सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों में गतिरोध था, तो मोदी और शी के चीन के जियामेन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए मिलने के कार्यक्रम से कुछ दिन पहले दोनों पक्षों ने ढाई महीने पुराने गतिरोध को तोड़ दिया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल पहले ही चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात कर चुके हैं, जिन्होंने पिछले महीने किन गैंग की जगह ली थी। वांग ने भारत के साथ चुमार से डोकलाम  तक पिछले गतिरोधों पर बातचीत की है। वह 2020 से ही सीमा गतिरोध पर भारत-चीन के बीच राजनयिक और मंत्री स्तर की बातचीत के लिए प्रमुख वार्ताकार रहे हैं। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag