- एक्शन में सीएम केजरीवाल यौन उत्पीड़न केस में टीचर-वाइस प्रिंसिपल को हटाने का निर्देश

एक्शन में सीएम केजरीवाल यौन उत्पीड़न केस में टीचर-वाइस प्रिंसिपल को हटाने का निर्देश

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो छात्रों के साथ यौन दुराचार के मामले में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और वाइस प्रिंसिपल को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है, जो इस घटना की गहराई से जांच कर रही है।


Delhi: CM Arvind Kejriwal Orders Removal Of Teachers-vice Principal Over  Alleged Sexual Harassment In School - दिल्ली : स्कूल में कथित यौन उत्पीड़न  पर CM केजरीवाल ने टीचर्स-वाइस प्रिंसिपल को ...
 दिल्ली सरकार ने पूरी घटना को निंदनीय, घृणित और दंडनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। सरकार ने कहा है दिल्ली के स्कूलों का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का है। मामला करीब तीन महीने पहले का बताया जा रहा है। पीड़ित छात्र ने बताया है कि अप्रैल में समर कैंप के दौरान कुछ छात्नों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। लेकिन जब छात्र ने यह बात टीचर को बताई तो टीचर ने इसे किसी को नहीं बताने के लिए कह दिया। लेकिन पीड़ित छात्र ने घर आकर माता-पिता को बता दिया। पीड़ित के माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और इस घटना में शामिल चार नाबालिगों को पकड़ कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया। 
ये भी जानिए..........
Delhi News:यौन उत्पीड़न मामले में सीएम केजरीवाल ने लिया एक्शन, शिक्षकों को  निलंबित करने का दिया आदेश - Cm Arvind Kejriwal Ordered Immediate Suspension  Of Teachers After Incident ...
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि पीड़ित छात्र का कहना है कि उसके साथ पांच लड़कों ने दुराचार किया। उसके साथ-साथ एक और छात्र के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। पूरे मामले पर दिल्ली में सियासत भी देखने को मिल रही है। भाजपा नेताओं ने दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर फिर से सवाल उठा दिया है। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधुड़ी ने दिल्ली के सरकारी स्कूल में यौन उत्पीड़न के साथ-साथ मिड डे मील से बीमार हुए बच्चे का भी मामला उठाया और दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
Sexual harassment incident in delhi government school: टीचर्स और वाइस  प्रिंसिपल सस्पेंड, CM केजरीवाल ने स्कूलों के लिए जारी किए ये निर्देश

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag