- बहनजी की मीडिया से अपील, इंडिया में शामिल नहीं हो रही बसपा, प्लीज भ्रम ने फैलाए

बहनजी की मीडिया से अपील, इंडिया में शामिल नहीं हो रही बसपा, प्लीज भ्रम ने फैलाए

एनडीए और इंडिया दोनों ही गरीब विरोधी
लखनऊ । यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगामी चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन से साफ इनकार किया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साल के आखिर में 4 राज्यों में होने वाले चुनाव या अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। बहनजी ने एनडीए और ‘इंडिया’, दोनों गठबंधन को गरीब विरोधी करार दिया। 
ये भी जानिए..........

Mayawati expels Imran Masood for 'anti-party activities', western UP leader  may rejoin Congress- The New Indian Express
मायावती ने जानकारी दी कि, ‘एनडीए व इंडिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसकारण इन दलों से गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज। उन्होंने कहा, ‘बीएसपी, विरोधियों के जुगाड़/जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे/बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से सन् 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आम चुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रान्तियां न फैलाए। 

Mayawati Latest News, Photos, Videos and Analysis- Indiatoday

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag