- जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनैतिक दलो के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी की राजनैतिक दलो के साथ बैठक

11 सितम्बर तक छूटे मतदाता बनवा सकेंगे अपना मतदाता कार्ड
अभी तक जिले में निर्वाचक नामावली में 23 हजार नाम जोड़े जा चुके है
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आज कलेक्टर कार्यालय में  राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री, उपनिर्वाचन अधिकारी सहित अन्य दलो के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण काम को अब  बढाकर 11 सितम्बर 2023 तक कर दिया गया है। जिन लोगों के मतदाता कार्ड नहीं बने है और जिन लोगों को अपने नाम मतदाता सूची से जुडवाना है वे 11 सितम्बर तक अपने मतदाता कार्ड बनवाने के लिए फार्म भर सकते है। निर्वांचन आयोग द्वारा इसके पूर्व इस कार्य  को 31 अगस्त 2023 तक किया जाना था, उन्होंने कहा कि जो मतदाता दूसरी जगह शिफ्ट हो गये है उनके नाम हटाने की कार्यवाही 11 सितम्बर तक की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अभी तक नये नाम जोडने के लिए 35 हजार आवेदन आ चुके है। जिनमें से 23 हजार 329 नाम जोडे जा चुके है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से कहा कि जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र उनके समझ में आ रहा है तो वे इस संबंध में लिखित में जानकारी दे सकते है। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचान आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों ने कहा कि मतदान केन्द्र संवेदनशील है उन पर पुलिस जवान की ड्यूटी लगाई जाती है जिससे मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संवेदनशीलकार्य 31 अगस्त 2023 किया जाना था, मतदान केन्द्रों पर तीन-तीन जवान फोर्स के तैनात किये जाएगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी को मतदान करने का अवसर मिले जिसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने मतदाता कार्ड बन चुके है उनको डाक के द्वारा उनके पते भेज दिए गए। जल्द ही उनको मतदाता कार्ड प्राप्त हो जाएंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag