- बकरी चराने गए व्यक्ति पर मगरमच्छ ने किया हमला

बकरी चराने गए व्यक्ति पर मगरमच्छ ने किया हमला


भिड/अटेर। अटेर क्षेत्र के सुरपुरा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम चिलोंगा चंबल घाट पर मगरमच्छ ने एक व्यक्ति को किया घायल ग्राम चिलोंगा के रामविलास खटीक सुबह अपनी भेड़  बकरियों को लेकर नदी के किनारे बकरी चराने गए थे तभी बकरियां नदी में पानी पीने के लिए चली गई और उन्होंने उसे उन बकरियों को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की तभी मगरमच्छ ने पीछे से आकर उनके पैर को पकड़ लिया तभी उनके पुत्र अंशु ने अपने पिताजी को बचाने के लिए पूरी कोशिश की और उनको पानी से बाहर खींच कर निकाला तभी देखा कि उनके पैर के घुटने में काफी गहरा घाव हो गया। चिलोंगा घाट पर मगरमच्छ ने कुछ समय पर पूर्व एक बच्चे को भी निकाल लिया था जिसकी सूचना सेंचुरी विभाग को एवं सुरपुरा थाने को दे  गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित सिकरवार ने 100 डायल से घायल व्यक्ति को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag