- अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्र‎मित

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना संक्र‎मित

- जी20 समिट में भाग लेने के लिए आने वाली थीं भारत
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन भारत में होने वाले जी20 समिट में शामिल होने वाले थे। वहीं भारत आने से दो दिन पहले ही फर्स्ट लेडी जिल बाइडन कोरोना संक्र‎मित पाई गई है। हालांकि राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव है। जी20 सम्मेलन इस साल 9 और 10 सितंबर को भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाला है और जो बाइडन 7 सितंबर को भारत आने वाले थे, साथ में उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने भी आना था लेकिन उससे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
ये भी जानिए...................
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन बाद इंडिया आने वाली  थीं - america first lady jill biden covid positive g20 summit president  biden test negative ntc - AajTak
हालांकि फर्स्ट लेडी ऑफिस का कहना है कि उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है। जिल बाइडन अब डेलावेयर स्थित अपने आवास पर आइसोलेशन में रहेंगी। बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को साउथ कैरोलिना में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान भी 71 वर्षीय जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें 5 दिन तक क्वारंटाइन में रही थीं। व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति बाइडन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा 9-10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां वह जी-20 के अन्य साझेदारों के साथ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
jill biden tests positive for covid 19 joe biden tested negative g 20 india  amh | अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, आने वाली थीं इंडिया

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag