- न्यूजीलैंड के कोच बोले, विश्वकप में खेलेंगे विलियमसन

न्यूजीलैंड के कोच बोले, विश्वकप में खेलेंगे विलियमसन

वैलिंगटन । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि कप्तान केन विलियमसन विश्वकप में खेलेंगे। स्टीड ने कहा कि आईपीएल के दौरान लगी घुटने की चोट से अब विलियमसन उबर गये हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान ने वापसी के लिए काफी प्रयास किये थे जो सफल रहे। स्टीड ने कहा कि विलियमसन ने अपने पुनर्वास के लिए समर्पित रुप से अभ्यास किया। इस दौर उन्हें विशेषज्ञों के एक समूह का भी सहयोग मिला। 

World Cup 2023:न्यूजीलैंड के लिए खुशखबरी! विश्व कप में खेलेंगे कप्तान केन  विलियम्सन, कोच ने की पुष्टि - World Cup 2023 Good News For New Zealand  Captain Kane Williamson Will Play In
स्टीड ने कहा कि उन्होंने शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हम उसे चयन से उत्साहित हैं। वह जल्दी में लौटने की इच्छा नहीं रखते हैं। जैसा कि हमने पहले कहा है, यह बहुत अच्छी बात है कि वह लंबे समय तक न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहता है। हम भी उसकी रिकवरी में सहायता करना चाहते हैं। विश्व कप कोई छोटा टूर्नामेंट नहीं है और इसी को देखते हुए हम टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से पहले अगले महीने उनकी प्रगति का ध्यान रखेंगे। 
ये भी जानिए...................
केन विलियमसन की न्यूजीलैंड की CWC23 टीम में वापसी पक्की, कोच स्टीड ने कही  यह बात - kane williamson s return to new zealand s cwc23 team  confirmed-mobile

विलियमसन इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड टीम के साथ हैं, हालांकि वह टीम में शामिल नहीं हैं। घुटने की सर्जरी से उबरने के बाद अब विलियमसन को उम्मीद रहेगी कि वह विश्व कप की शुरुआत से ही खेल सकेंगे। 

केन विलियमसन की न्यूजीलैंड की CWC23 टीम में वापसी पक्की, कोच स्टीड ने कही  यह बात - kane williamson s return to new zealand s cwc23 team  confirmed-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag