जबलपुर,। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मंगलवार को जबलपुर के डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह नई दिल्ली से वायुयान द्वारा करीब ११.५५ बजे डुमना विमानतल पहुँचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विमानतल पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह की आगवानी की। डुमना विमानतल पर अमित शाह का स्वागत केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी, सांसद वी डी शर्मा, विधायक अजय विश्नोई, श्रीमती नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी एवं सुशील तिवारी इंदु, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, अखिलेश जैन, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, हरेंद्र जीत सिंह बब्बू एवं शरद जैन, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, नीरज सिंह ठाकुर आदि ने किया। केंद्रीय मंत्री श्री शाह डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं सांसद, वी डी शर्मा के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा मण्डला रवाना हुये।
ये भी जानिए..........
ग्वालियर रवाना होने पर दी विदाई...............
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां मंडला में आयोजित जनयात्रा में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से पुन: जबलपुर डुमना विमानतन पहुंचे, जहां से ग्वालियर के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ग्वालियर विदा करते वक्त डुमना विमानतल पर केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी, अखिलेश जैन, पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं शरद जैन, राममूर्ति मिश्रा, जी एस ठाकुर, अरविंद पाठक, एस के मुद्दीन, शरद अग्रवाल, धीरज पटेरिया, अभय सिंह ठाकुर, नगर निगम जबलपुर में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष रिकुंज विज मौजूद थे।