नई दिल्ली । जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां, एयरफोर्स, पैरा मिलिट्री, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा प्रबंधों के बीच सभी विदेशी मेहमान अब दिल्ली के 16 और गुरुग्राम के एक होटल यानी कुल 17 होटलों में ठहरेंगे। उक्त सभी होटलों को पैरा मिलिट्री, एनएसजी, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस समेत सभी केंद्रीय और विदेशी सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पहले 29 देशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों, उक्त देशों के मंत्रियों, सुरक्षा एजेंसियों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारियों के ठहरने के लिए दिल्ली के 23 व गुरुग्राम के दो होटलों में ठहरने के बंदोबस्त किए गए थे। विदेश मेहमानों की संख्या कम हो जाने से उन्हें ठहराने के लिए अब 17 होटलों में सभी तरह के सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया ताकि उक्त होटलों में बेहतर सुरक्षा प्रबंधन किया जा सके।
पिछले कई माह से सुरक्षा की व्यापक रूपरेखा तैयार करने के बाद दिल्ली पुलिस, सभी केंद्रीय और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर दो हफ्ते से अधिक समय से लगातार सुरक्षा अभ्यास में जुटी हुई थीं। जहां भी उन्हें कमियां नजर आईं, उसे तुरंत दुरुस्त किया गया। सुरक्षा अभ्यास के जरिये सभी तरह के इंतजाम पुख्ता कर लिए गए। बुधवार को भी सभी भारतीय और विदेशी सुरक्षा एजेंसियां, दिल्ली पुलिस व अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कारकेड से सुरक्षा अभ्यास किया। तड़के 5.30 बजे से दोपहर तक अभ्यास किया गया। यह अंतिम अभ्यास था। साथ ही किसी अनहोनी की स्थिति में क्या किया जाए उसको लेकर भी अभ्यास किया गया। किसी भी तरह की घटना होने पर विदेशी मेहमानों को किस सेफ हाउस तक कैसे ले जाया जा सके। वहां से किन रूटों से किन अस्पताल में उन्हें ले जाया जा सके। किन अस्पतालों तक जाने में कितना समय लगेगा।
ये भी जानिए...................
इन सब का आकलन किया गया। अनहोनी की परिस्थितियों को लेकर किए गए अभ्यास में एनडीआरएफ, फायर, कैट एंबुलेंस की टीम को भी शामिल किया गया। प्रगति मैदान और सभी होटलों के अंदर ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी व कर्मी सफारी सूट में नजर आएंगे। वहीं, बाहर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी व कर्मी वर्दी में रहेंगे। प्रगति मैदान के अंदर वेन्यू कमांडर के तौर पर विशेष आयुक्त आरएस कृष्णैया, संयुक्त आयुक्त भोला शंकर जायसवाल के अलावा विशेष आयुक्त सुरक्षा मधुप तिवारी, विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल, विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के अलावा रोमिल बानिया, ओपी मिश्रा, के जगदीशन आदि की तैनाती रहेगी।