-
महिलाओं की नजर में आकर्षक होते हैं दाढ़ी वाले मर्द अध्ययन में हुआ खुलासा
नई दिल्ली । आजकल दाढ़ी रखना मर्दों की शान में शामिल हो गया है, इसकी वजह महिलाएं उन मर्दों को ज्यादा पसंद करती हैं, जो दाढ़ी रखते हैं। यह खुलासा एक अध्ययन में हुआ है। चाहे पुरुष हों या महिला, हर कोई चाहता है कि वो दिखने में खूबसूरत लगे और उसे देखकर कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर पाए। इसके लिए वो ट्रेंड, फैशन, स्टाइल, सब कुछ फॉलो करता है।
एक ऐसा ही ट्रेंड पुरुषों में पिछले कुछ सालों से देखने को मिल रहा है। जहां पहले पुरुष क्लीन शेव रहना ज्यादा पसंद करते थे, वहीं अब वे दाढ़ी बढ़ाकर रखने में अपनी शान समझते हैं। खासतौर पर पुरुषों का स्टाइल स्टेटमेंट अगर महिलाओं को पसंद आता हो, तो वे अपनी पसंद के साथ भी कॉम्प्रोमाइज़ कर सकते हैं। यही वजह है कि तमाम पुरुष दाढ़ी बढ़ाकर रखने लगे हैं, लेकिन वाकई दाढ़ी वाले मर्दों को महिलाएं पसंद करती हैं, इस बात का खुलासा एक स्टडी के नतीजों में सामने आया है।आमतौर पर दाढ़ी को ज्यादा मर्दाना समझा जाता है
और इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे चेहरे को शेप में रखने में मदद मिलती है। आपके चेहरे के दाग-धब्बे दाढ़ी के पीछे छिप जाते हैं और ये चेहरे का कट किसी फिल्म सस्टार की तरह दे सकते हैं। इससे पतली ठोढ़ी और चेहरे के शेप को भी काफी कुछ छिपाया सकता है। वहीं महिलाओं के मनोविज्ञान के मुताबिक उन्हें ज्यादातर दाढ़ी वाले पुरुष अच्छे लगते हैं क्योंकि वे ज्यादा परिपक्व लगते हैं। साल 2020 में रॉबर्ट सी ब्रुक्स ने एक स्टडी की थी, जिसमें महिलाओं को दाढ़ी और बिना दाढ़ी वाले पुरुषों की तस्वीर दिखाई गई। इसमें ज्यादातर महिलाओं को दाढ़ी वाले पुरुष ज्यादा स्वस्थ और अच्छे लगे। उन्हें ये मेच्योर और मैस्कुलिन लगा था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!