- शाह और नड्डा दिखाएंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी

शाह और नड्डा दिखाएंगे भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा प‎रिवर्तन यात्रा ‎निकालने जा रही है, ‎जिसे अ‎मित शाह वा जेपी नड्डा हरी झंडी ‎‎दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें ‎कि छग में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियां जारी है और इसी क्रम में परिवर्तन यात्रा निकाली जाने वाली है। यह यात्रा 12 और 16 सितम्बर को दंतेवाड़ा और जशपुर नगर से शुरु होगी। बताया जा रहा है कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से 12 सितम्बर को और जशपुर नगर से 16 सिंतबर को प्रारंभ होगी। 

अमित शाह, नड्डा अगले सप्ताह चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में 'परिवर्तन' यात्राओं  को हरी झंडी दिखाएंगे - द इकोनॉमिक टाइम्स

दंतेवाड़ा से प्रारंभ होने वाली पहली यात्रा को मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के साथ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे और जशपुर नगर से शुरू होने वाली दूसरी यात्रा को कोरवा व आदिवासियों की आराध्य देवी खुड़ियारानी की पूजा-अर्चना करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पहली यात्रा का नेतृत्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव करेंगे और दूसरी यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। दोनों यात्राएँ 87 
ये भी जानिए..................
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा आज, दो जगह दिखाएंगे परिवर्तन यात्रा को हरी  झंडी - west bengal Assembly Election bjp JP Nadda Visit mandir parivartan  yatra - AajTak

विधानसभा क्षेत्रों की 2,989 किमी की यात्रा तय करेंगी। परिवर्तन यात्रा यात्रा दंतेवाड़ा से बिलासपुर तक 16 दिन में 1,728 किमी की का सफर तय करेगी और तीन संभागों के 21 जिलों तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान 45 आमसभाएं, 32 स्वागत सभाएं और 5 रोड शो होंगे। दूसरी यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आमसभाएं, 53 स्वागत सभाएं और दो रोड शो होंगे, यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा।
राजस्थान में चुनाव से पहले भाजपा निकालेगी 4 परिवर्तन यात्राएं, शाह-नड्डा भी  होंगे शामिल । rajasthan bjp will start 4 parivartan yatra before assembly  election jp nadda amit shah will also join - India TV Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag