- ऑन लाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऑन लाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

 एक करोड़ से अधिक की सट्टा पट्टी के साथ सटोरिया गिरफ्तार
बिलासपुर।  सरकंडा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने सट्टा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। राजकिशोर नगर के एक मकान से एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है। उससे एक करोड़ रुपए से अधिक की सट्टा पट्टी जब्त किया है। आरोपी मकान किराए पर लेकर क्रिकेट में सट्टा लगवा रहा था।


नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के निर्देशन में सरकंडा थाना और एसीसीयू की एक संयुक्त टीम बड़ी कार्रवाई की है। टीम को मुखबीर से सूचना मिली की राजकिशोर नगर में एक व्यक्ति किराए का मकान लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। क्रिकेट के हर मैच में करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया तो अधिकारियों ने तत्काल उस व्यक्ति को पड़कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ये भी जानिए..................

 अधिकारियों का निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त टीम मुखबीर के बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई की, मकान में एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम सागर चेतवानी पुराना सरकंडा शिवघाट निवासी बताया। मकान की तलाश करने पर आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, 16 नग मोबाइल, नगदी 2450 रुपए तथा एक रजिस्टर मिला। राजिस्तर में लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब लिखा हुआ है। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में क्रिकेट का सट्टा लगा रहा है। आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, 16 नग मोबाइल, नगदी 2450 रुपए, एक रजिस्टर जिसमे 01 करोड़ से ज्यादा के सट्टा लेन देन के हिसाब है सहित कीमत करीबन 1 लाख को जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag