-
कार ॐकारेश्वर नहर में गिरी तीन की मौत दो की हालत नाजुक, गोताखोर कर रहे लापता बच्चे की तलाश
इंदौर (ईएमएस) इंदौर धामनोद थाना क्षेत्र की ओमकारेश्वर नहर में कार गिरने दुर्घटना में दो की मौत हो गई एक बच्चा लापता है। दो की हालत नाजुक बताई गई है। गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे हैं। शिक्षक भेरूलाल कनेल (35) जामन्या बोर्डिया जन्माष्टमी के भोज में गए थे। वे कार नंबर एमपी 09 जीएफ 7190 नेक्सा मारुति से लौट रहे थे तभी अंधेरे में कार बेकाबू होकर ओमकारेश्वर जल सिंचाई योजना की नहर में गिर गई। इलाके में तेज बारिश और बांध से पानी छोड़ने से तेज बहाव की वजह से कार बहने लगी। कार चला रहे लक्ष्मण कनेल की बुआ झालू बाई (50) और बहन कुसुम (28) की मौत हो गई। उनकी पत्नी पार्वती घायल हो गई।
लक्ष्मण कनेल भी घायल है। दुर्घटना की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की सात सदस्यों की गोताखोर टीम लगाई गई। रात में लक्ष्मण का भतीजा ओम लखन कनेल (8) नहर में बह गया । उसकी खोजबीन के लिए दिनेश और सोहन सहित सात सात सदस्यों की गोताखार टीम लगाई गई है। नहर से कई किलोमीटर दूर तक तलाशी की जा रही है।