- माली में हुए दो आतंकवादी हमले में 15 सैनिकों की मौत

माली में हुए दो आतंकवादी हमले में 15 सैनिकों की मौत

बमाको । अफ्रीकी देश माली में हुए दो आतंकवादी हमले में कम से कम 49 नागरिक और 15 सैनिक मारे गए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया पहला हमला आतंकियों ने नाइजर नदी पर टिम्बकटू नाव पर किया वहीं, दूसरा हमला आतंकियों ने बंबा के मालियन सशस्त्र बल (एफएएमए) के एक सैन्य ठिकाने पर किया। बयान में कहा गया,

ये भी जानिए..................

माली में हुए दो आतंकवादी हमले में 49 नागरिकों, 15 सैनिकों की मौत - News  Nation
 इस दोहरे हमले के जवाब में, हमारे बहादुर एफएएमए की संयुक्त हवाई-जमीन कार्रवाई ने लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया।सभी यात्रियों को निकालने और स्थानों को सुरक्षित करने की तत्काल व्यवस्था की गई।हमलों के कुछ घंटों बाद माली के अंतरिम राष्ट्रपति असिमी गोइता ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। माली पर 2020 से सैन्य जुंटा का शासन है। 

माली में हुए दो आतंकवादी हमले में 49 नागरिकों, 15 सैनिकों की मौत - News  Nation

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag