-
दिल्ली की इन तस्वीरों को देखकर कोरोना के लॉकडाउन की यादें हो जाएंगी ताजा
नई दिल्ली । दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर आज से पाबंदियां शुरू हो गई हैं। इसी के चलते आज पूरी दिल्ली से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी कुछ कोरोना में लगे लॉकडाउन की याद ताज करा रही हैं। रोजाना दिल्ली-एनसीआर की जिन सड़कों पर लंबा जाम लगता था, आज वह सड़कें सूनी पड़ी हैं। इनमें प्रमुख हैं दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और नोएडा से दिल्ली जाने वाला डीएनडी मार्ग। गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर के पास एक्सप्रेस-वे पर पुलिस नाका लगाया गया है। इस नाके को पार कर सिर्फ कार और बाइक ही जा सकते हैं, भारी वाहन और ऑटो जाना वर्जित हैं। दूसरा नाका इफको चौक के समीप, तीसरा नाका उद्योग विहार, चौथा नाका शंकर चौक और पांचवा नाका सिरहौल बार्डर के समीप लगाया गया है।
इस नाके पर आईटीबीपी के जवान तैनात किए गए हैं। बता दें कि गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित ओबेरॉय होटल के आसपास पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे गुरुग्राम के पांच सितारा होटल ओबेरॉय में ठहरे हुए हैं। इफको चौक से एमजी रोड की तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है बाकी शहर के अंदर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है लेकिन आज दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस के साथ साइबर सिटी का आईटी हब और उद्योग विहार मैं सन्नाटा नजर आया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!