- सकारात्मक विचारों वाले किताबों से आपकी अमीरी तय होगी : रजत कुमार

सकारात्मक विचारों वाले किताबों से आपकी अमीरी तय होगी : रजत कुमार

-सपने सच होते हैं लक्ष्य निर्धारित करके काम करे
राजनांदगांव । रंग मंदिर हॉल रायपुर में आयोजित अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड के तत्वाधान में ट्रेनिंग मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अल्टोस इंटरप्राइजेस लिमिटेड के ब्रांड एंबेसेडर मिस्टर रजत कुमार  कर ने कहा कि जब आप सकारात्मक की  तरफ चलते हैं तब  आप कामयाबी  की तरफ बढ़ते हैं। जब आप नकारात्मकता की तरफ चलते हैं तो आप कामयाबी से दूर होते जाते हैं। सकारात्मक को अपना बंधु बनाओगे तो आगे बढ़ोगे।


 छोटे सपने बड़ा कामयाबी नहीं देती, सपने असंभव को संभव बनाते हैं। जिसको पाने के लिए द्वंद नहीं है वह सपना नहीं है। अपने क्षमता से अधिक सोचो और उसे पाने में डूब जाओ, अपने सपने को करीब लाओ तभी उसे पा सकते हैं ।उन्होंने आगे कहा कि आने वाले पांच साल मे आपकी संगति किससे है उसके आधार पर आपका भविष्य तय होगा। जो वर्तमान में नही है उसे भविष्य मे देखना प्रारंभ करे। बिना सोचे कुछ नहीं मिलता, कमजोर सोचने वाले व्यक्ति का भाग्य भी साथ नहीं देता। रजत कुमार ने आगे कहा की सकारात्मक विचार वाले किताबों से आपकी अमीरी तय होती है इसलिए हमेशा अपने जीवन में सकारात्मक रहे। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके काम करने वाले व्यक्ति जीवन में अपने हर सपने को साकार कर सकता है।
ये भी जानिए..................



कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफल लीडरो ने भी अपनी कामयाबी का सूत्र बताया जिसमें कोमल साहू, दिनेश कुमार पटेल, घनश्याम साहू ,अरविंद शर्मा, छबिलाल साहू ,दिनेश कुमार सहारे, अनीता रामटेक, प्रेमलाल निर्मलकर,कामता साहू, कोमेन्द्र कम्मू पटेल आदि वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफल लीडरो को गजमाला पहनाकर ,आतिशबाजी करते हुए फुलो से सम्मानित किया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag