बिलासपुर । पंजाबी संस्था स्कूल में पढ़ रहे गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के बीच चरण-पादुका वितरण का अनूठा कार्य कर रही है। शुक्रवार को पंजाबी संस्था ने बिलासपुर के मिशन हायर सेकंडरी स्कूल में सैकड़ों बच्चों को स्कूल-शूज़ बांटे। इसके पहले, पिछले माह संस्था ने जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनार हायर सेकंडरी स्कूल तथा बिलासपुर के छत्तीसगढ़ स्कूल में चरण-पादुकाएं वितरित की थी। पंजाबी संस्था, बिलासपुर के अध्यक्ष अशोक ऋषि की अगुआई में, ऋषि पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से यह अभियान आगे भी जारी रखा जायेगा। पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने मिशन स्कूल में अपने संबोधन में कहा कि बच्चे, देश का भविष्य होते हैं। जरुरत है, उन्हें हमेशा खुश रखने की, उन्हें सक्षम बनाने की।
जरूरतमंद बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की जिम्मेदारी हम पर है। हमारी कोशिश है कि बच्चों के चेहरों पर हर पल मुस्कान रहे ताकि वे मन लगाकर पढ़ाई कर सकें और आगे जाकर देश, समाज की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। न्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो नंगे पैर स्कूल आते हैं या जिनके पास किन्हीं कारणों से स्कूल शूज़ नहीं हैं, उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाने के लिएपादुका वितरण का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने स्कूल के बच्चों को अनुशासित और सुसंस्कृत बताते हुए कहा कि पंजाबी संस्था आगे भी उन्हें हरसंभव मदद पहुँचाने के लिए कृत-संकल्पित है।
पंजाबी संस्था के उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने का मूल मन्त्र है , सतत परिश्रम और लगन के साथ अध्ययन करना। उन्होंने पंजाबी संस्था की ओर से आगे भी बच्चों को यथासंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया। पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि और उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल ने स्कूली बच्चों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बताया कि वे दोनों, इसी विद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने बच्चों के साथ अपने स्कूली जीवन के अनेक संस्मरण भी साझा किये और स्कूल के अध्यापकों को भी याद किया।
ये भी जानिए..................
इस अवसर पर पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि. उपाध्यक्ष डॉ राकेश सहगल, महासचिव जगदीश दुआ, कमल छाबड़ा, राजेश दुआ, अनुज त्रिहान, आशीष दुआ, दिनेश उथरा और सुलभ अरोरा ने छात्र-छात्राओं को स्कूल शूज़ का वितरण किया।कार्यक्रम के आरम्भ में मिशन हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती तनूजा पॉल ने पंजाबी संस्था के सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्वप्राचार्य पी. आर. पॉल सहित पूरा स्टॉफ और सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। अंत में स्कूल के व्याख्याता प्रदीप चौधरी ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया।