फिरोजाबाद / समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शनिवार को फिरोजाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में आए थे जहां इन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने G20 में अपने भाषण में भारत की नेम प्लेट लगाने को गलत बताया ।गणतंत्र दिवस पर क्वॉड देश को बुलाने पर कहा कि यह विदेशियों को अपने यहां बुला रहे हैं भारत की जनता पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । घोसी में उपचुनाव में जीत पर कहा के उत्तर प्रदेश सरकार से जनता अजीज आ चुकी है। चीन के राष्ट्रपति पर कहा कि चीनी सेना भारत में घुस रही है और अगर भारत सरकार ने आंखें नहीं दिखाई तो वह अरुणाचल पर कब्जा कर लेंगे।प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि कई बार लोग जब परेशान हो जाते हैं किसी बात से और डर जाते हैं तो भारत के इंडिया के प्रधानमंत्री तख्ती भारत की नहीं करनी चाहिए पहले भी गठबंधन यूनाइटेड फंड गठबंधन रहा तो उसे फ्रंट का नाम यूपीए का नाम बदल कर इंडिया हो गया तो उससे घबराने की जरूरत नहीं लेकिन वह घबरा रहे हैं उसके रिजल्ट भी आ रहे हैं उन्हें लग रहा है 2024 में सत्ता चली जाएगी देश में इस बात से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।जी-20 सम्मेलन के किसी भी फोरम पर विपक्ष का कोई नेता नहीं दिख रहा ।
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जी 20 सम्मेलन यह कोई पॉलिटिकल सम्मेलन नहीं है यह सम्मेलन केवल राष्ट्र अध्यक्ष का सम्मेलन होता है उसको देश की कोई आर्थिक व और कोई समस्या है उसमें बारगेनिंग होती है हम तुम्हें दे तुम हमें यह दे दो इसमें केवल स्वार्थवादी होती है इसमें आज तक किसी देश को कोई फायदा नहीं मिला है जिसमें हमारा 10 से 12000 करोड रुपए चला गया है दुनिया के किसी भी देश में किसी को फायदा नहीं हुआ। एक साल के लिए एक देश अध्यक्ष होता है इस बार मोदी जी हैं पहले भी हमारा देश अध्यक्ष रह चुका है। इससे पहले भी सम्मेलन हो चुके हैं इससे पहले लंका में सम्मेलन हो चुका है । ऐसा कभी होता है कि देश में कर्फ्यू जैसे हालात हो जाए। हम घर से भी नहीं निकल सकते 8, 9, 10 को खान मार्केट तक बंद रहेगा सब बंद रहेगा कॉलेज सारे बंद है साउथ दिल्ली जो है उन पर कोई आदमी अपने घर के बाहर भी नहीं निकल सकता कोई वृंदावन चले गए कोई द्वारका चले गए हैं
घोसी उपचुनाव में बसपा ने और ओमप्रकाश राजभर ने आपके ऊपर बहुत तीखी टिप्पणियां की अपने ऐतिहासिक जीत हासिल कैसे की
ऐसा है एक तो उत्तर प्रदेश के शासन से आम जनता अजीज आ गई है कोई आदमी यह नहीं समझता है कि कि वह सुरक्षित है कब किसके यहां पुलिस आ जाए किसका एनकाउंटर हो जाए,किसकी जमीन को कोई कब्जा कर ले किसके मकान को बुलडोजर से गिरा दिया जाए इतना दहशत का माहौल हो गया है तो जनता वोट करने पर अपना आक्रोश व्यक्त करती है वोट के जरिए 1977 में भी जनता ने यही किया था । क्वॉड देश को आमंत्रण दिया है गणतंत्र दिवस के लिए मोदी ने इस पर क्या कहेंगे
ये भी जानिए..................
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि अब यह तो वह यह समझता है कि बाहर के लोग आएंगे हिंदुस्तान के लोगों पर उसका असर पड़ेगा यह आते है तो कोई मदद नहीं करते कुछ ले ही जाते हैं । अभी यह अमेरिका गए तो सौदा किया फ्रांस से सौदा किया हजारों करोड़ का लेकिन सरकार बदल जाएगी तो सब बताएंगे कि कितना घपला कहां हुआ है यह लोग तो व्यापारी देश है इसे कोई लाभ आपको नहीं होने वाला। अमेरिका को फ्रांस को लाभ हो रहा था यह पड़े हुए हैं इनके जहाज जिनको कोई देखने वाला नहीं है जंग लग रही है।जी 20 सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति के न आने के सवाल पर उन्होंने कहा हमारे यहां के नेता हमारे यहां के प्रधानमंत्री अपने को सबसे ऊंचा समझते हैं. चीन तो दुनिया की सबसे बड़ा देश है और सबसे ताकतवर देश है. अमेरिका से भी ताकतवर है वह यहां आए और उस पर आरोप लगे तो फिर वह यहां क्यों आए। चीन रोजाना हमारी जमीन पर रोजाना कब्जा कर रहा है. और हमारी सरकार भी कह नहीं रही अब वह यह कहते हैं कि अरुणाचल प्रदेश भी हमारा है अगर हिंदुस्तान की गवर्नमेंट ने आंख दिखाकर बात नहीं की तो वह अरुणाचल पर जल्दी से कब्जा कर लेगा। लेकिन यह वोट के लिए पाकिस्तान की बात करते हैं और कुछ नहीं करते।