- ग्राम पंचायत बझाई में मनरेगा बनी लूट की योजना

ग्राम पंचायत बझाई में मनरेगा बनी लूट की योजना

-ग्रामीण बोले मेरा नहीं बना जॉवकार्ड, तो उधर सरपंच/सचिव मिलकर डकार रहे इनके नाम पर मजदूरी का पैसा
-सचिव फर्जीवाड़े पर रोक लगाने की बजह भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर मलाई खाने में जुटे, इसलिए मनरेगा भ्रष्टाचार पर नहीं लगाई जा रही रोक
्रशशिकांत गोयल, जिला ब्यूरो
भिण्ड। भ्रष्टाचार, घोटाला, सरकारी पैसे का गबन यह ग्राम पंचायतों में बखूवी देखा जा सकता है, सरकारी पैसा जैसे ही सरपंच, सचिव व इंजीनियर सहित तमाम आला अधिकारियों के हाथ लगता है तो पैसे को विकास कार्यो में लगाने की बजह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी जाती है, जिसके बावजूद भी वरिष्ठ आला अधिकारी ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की बजह मेहरबानी दिखाई जा रही है, जिसके चलते भ्रष्टाचरियों के हौंसले बुलंद हैं।
ऐसा ही मामला जनपद भिंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बझाई से निकलकर आया है जहां खुलेआम मनरेगा में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। पंचायत के मजदूरों को मजदूरी न देकर ग्राम पंचायत से बाहर की लेवर लगाकर असल मजदूरों का हक छीनकर सरपंच गोविन्दसिंह, सचिव वेदराम शर्मा और इंजीनियर की मिली भगत से मुरैना, अम्बाह, पोरसा की लेवर को लाभ पहुंचाया जा रहा है और शुक्रवार को 80 मजदूरों की वजह धरातल पर सिर्फ 8 मजदूरों से नियम विरुद्ध काम लिया जा रहा है और सभी मजदूरों की कागजों में फर्जी हाजिरी दिखाकर शासन, प्रशासन को खुलेआम गुमराह कर सरकारी खजाने से सरपंच गोविन्दसिंह, सचिव वेदराम शर्मा खुलेआम लूट मचाने में लगे हुए हैं। धरातल पर जब मजदूरों से चर्चा की गई तो कई मजदूर बोले साहब मेरा कोई जॉवकार्ड नहीं है तो उधर इनके नाम से फर्जीवाड़ा जारी है। पंचायत के नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। जल्द ही ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो इनके हौंसले बुलंद रहेगे और असल मजदूर सिर्फ कागजों में फांवड़ा, तसला चलाते रहेंगे, धरातल पर नहीं और शासन की मंशा पर पानी फेर दिया जायेगा।
ऐसे दिया सरपंच, सचिव ने फर्जीवाड़े को अंजाम
ग्राम पंचायत बझाई में दिनांक 8 सिंतबर, दिन शुक्रवार को सरपंच गोविन्दसिंह, सचिव वेदराम शर्मा और इंजीनियर की मिली भगत से ''जयपाल के बांदा के पास बझाई-कनावर रोड पर एक नवीन तालाब निर्माणÓÓ कार्य होना दिखाया गया, जहां 80 लोग काम कर हैं ऐसा बताया गया। जब धरातल पर टीम ने रियल्टी चेक की तो जिनकी उपस्थिति कार्य स्थल पर लगाई गई थी उनमें से कोई नहीं मिला, जो तालाव पर 8 मजदूर थे वह अम्बाह, मुरैना, पोरसा के नियम विरुद्ध लगे हुए थे।
खुशबू बोली मेरा नहीं कोई जॉवकार्ड
ग्राम पंचायत बझाई निवासी खुशवू जाटव जिसने कभी घर से बाहर कदम नहीं रखा है और गांव की बहू हैं जिसने बताया मेरा कोई जॉवकार्ड नहीं है तो उधर इसके नाम से सरपंच, सचिव फर्जी मजदूरी दिखाकर पैसा निकालने में लगे हुए हैं और 8 सितंबर को इसे बझाई-कनावर रोड पर मजदूर बनाकर फर्जी तरीके से कागजों में काम करते हुए दिखाया है।

घर पर गृहणी महिला को बनाया फर्जी मजदूर
ग्राम पंचायत बझाई निवासी पूनम जाटव को शुक्रवार को कनावर बझाई रोड पर तालाव निर्माण के दौरान काम पर होना चाहिए था, लेकिन बरसात होने की बजह से घर पर ही और उसे पंचायत में किसी तरह का काम चल रहा है था इसकी जानकारी नहीं थी, जिसे सरपंच ने फर्जी तरीके से मजदूर बनाकर कागजों में पेश किया। 
मेरा किसी तरह का नहीं बना जॉवकार्ड
ग्राम पंचायत बझाई निवासी किताबश्री ने बताया कि मेरा किसी तरह का जॉवकार्ड नहीं बना है और ना ही सरपंच के द्वारा मुझे कोई पैसा मिलता है। तो उधर इस गृहणी महिला के नाम पर सरपंच, सचिव के द्वारा खुलेआम निर्माण तालाब पर शुक्रवार को फर्जी हाजिरी डालकर शासन को गुमराह करते हुए मजदूरी के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है।

फर्जी हाजिरी दिखाकर मचाई जा रही लूट
ग्राम पंचायत निवासी पानश्री को भी शुक्रवार को कनावर-बझाई रोड पर निर्माण तालाब के दौरान मजदूर दिखाकर फर्जी उपस्थिति डाली गई, जब टीम की मुलाकात पानश्री से हुई तो उसने बताया कि मेरा किसी तरह का कोई जॉवकार्ड नहीं है तो उधर सरपंच, सचिव खुलेआम शासन को गुमराह करते हुए सरकारी खजाने को मजदूरों की फर्जी हाजिरी दिखाकर लूटने में लगे हुए हैं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag