- एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन करना है लक्ष्य : अभिषेक

एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन करना है लक्ष्य : अभिषेक

बेंगलुरू । भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड अभिषेक का लक्ष्य एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन करना है। अभिषेक इन खेलों को लेकर खासे उत्साहित हैं। वह पहली बार किसी इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलेंगे। पिछले कुछ समय में 48 मैचों में 18 गोल करके उन्होंने टीम में जगह बनायी है। वह टीम में अपने चयन से बेहद उत्साहित हैं। इस खिलाड़ी ने कहा कि  मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। साथ ही कहा कि एशियाई खेल बड़ा टूर्नामेंट है और हम सभी उसके लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे 
ये भी जानिए...................


क्योंकि हमारा लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टूर्नामेंट से वापसी रहेगा। टीम की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा सामना इस  टूर्नामेंट में कुछ अच्छी टीमों से शी होगा। हम काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिससे मैदान पर उतरें तो मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट हों। एशियाई खेलों में भारत को पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उजबेकिस्तान के साथ रखा गया है। अभिषेक ने कहा कि मेरे साथी खिलाड़ी और कोच मेरी काफी सहायता करते हैं। मैं आम तौर पर मनदीप और ललित से सलाह लेता हूं। से दोनो ही मैदान के भीतर और बाहर भी हमेशा सहायता के लिए रहते हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag