- कुत्तों का वायरस फैल रहा इंसानों में

कुत्तों का वायरस फैल रहा इंसानों में

-ब्रिटने में अब तक 3 संक्रमित:
 लंदन। ब्रिटेन में कुत्तों का वायरस अब इंसानों में फैल रहा है। कुत्‍तें से जुड़े ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण के तीन मामले यूके में सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।  इन मामलों से ब्रिटेन का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी सकते में है। यह रोग आमतौर पर कुत्तों में दर्द, लंगड़ापन और बांझपन का कारण बनता है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि आमतौर पर देखा गया है कि कुत्तों में यह बीमारी लाइलाज होती है और इससे उनकी जान का खतरा भी पैदा हो जाता है। वहीं, इंसानों में इस बीमारी का प्रसार होने बावजूद इसका असर काफी हल्‍का देखा गया है। बताया गया कि इसके परिणामस्वरूप लोगों को मेनिनजाइटिस और सेप्टीसीमिया हो सकता है।वेंडी हेस नामक एक बुजुर्ग महिला के पास कुल पांच कुत्‍ते हैं। वो ब्रुसेला कैनिस नामक जीवाणु संक्रमण का शिकार होने वाली पिछले साल ब्रिटेन के पहली इंसान बनी थी। जिसके बाद उन्‍हें अपने कुत्‍तों से दूर होने पर मजबूर होना पड़ा था। UP: सिद्धार्थनगर के इस गांव में जानलेवा वायरस के शिकार हो रहे कुत्ते,  दर्जनों की गई जान - Canine parvovirus cases in Siddharthnagar Rudrapur fear  among villagers - AajTak

ये भी जानिए..................................

कानपुर के इस इलाके में फैला खतरनाक वायरस, कुत्तों की हो रही मौत! - Uttar  Pradesh AajTak
बताया गया कि उन्‍हें यह बीमारी पालतू कुत्‍ते मूशा द्वारा बच्चे को जन्म देने के दौरान उस वक्‍त निकले तरल पदार्थ के कारण हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि संक्रमण से ग्रस्त एक अन्‍य मामले में पीड़ित व्यक्ति पशु चिकित्सक के यहां काम किया करता था। उसमें कोई लक्षण नहीं थे और नियमित परीक्षण के माध्यम से उसके अंदर इस वायरस के संक्रमण की पहचान की गई। 
rudraprayag parvo virus in dogs and puppies many dogs died know what is  parvo virus uppm | इंसानों में कोरोना और कुत्तों में पार्वो का कहर,  दिन-ब-दिन खराब हो रही है उत्तराखंड

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag