- बिहार में द‎लित म‎हिला को नग्न करके पीटा, पिलाया पेशाब

बिहार में द‎लित म‎हिला को नग्न करके पीटा, पिलाया पेशाब

- साहूकार ने महिला से 1500 रुपए के लिए की हैवानियत
पटना । पटना जिले में खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक साहूकार और उसके सहयोगियों ने एक दलित महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट की और उसके मुंह पर पेशाब कर ‎‎दिया। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने ऋण का पूरा भुगतान करने के बाद भी और धन दिए जाने की साहूकार की अनुचित मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह घटना हुई। 


नग्न करके पीटा, पिलाया पेशाब... बिहार में दलित महिला से 1500 रुपए के लिए  हैवानियत - made to drink urine dalit woman brutalized for rs 1500 in bihar -mobile
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह और उसका बेटा अंशु सिंह फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने दावा किया कि उधार ली गई रकम ब्याज समेत चुकाने के बावजूद उसे यह प्रताड़ना सहनी पड़ी। पीड़िता ने कहा ‎कि मेरे पति ने कुछ महीने पहले प्रमोद सिंह से 1,500 रुपए उधार लिए थे और हमने ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए थे, लेकिन उसने और पैसों की मांग की। हमने इस मांग को मांगने से इनकार कर दिया। यह घटना पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। प्रमोद सिंह ने पीड़िता को फोन पर कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने उसे और पैसे नहीं दिए तो वे उसे गांव में निर्वस्त्र करके घुमाएंगे। 

ये भी जानिए..................

नग्न करके पीटा, पिलाया पेशाब... बिहार में दलित महिला से 1500 रुपए के लिए  हैवानियत - made to drink urine dalit woman brutalized for rs 1500 in bihar -mobile


पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने मोबाइल फोन के जरिए पुलिस से की। पीड़िता के परिवार के एक सदस्य ने कहा ‎कि पुलिस का एक दल शिकायत के बारे में पूछताछ करने के लिए गांव आया था जिससे प्रमोद और उसके सहयोगी नाराज हो गए। वे रात करीब 10 बजे पीड़िता के र गए और उसे जबरन प्रमोद के घर ले गए। उसने कहा कि वहां महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र किया गया और मुक्कों एवं लाठियों से पीटा गया।महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा ‎कि प्रमोद ने अपने बेटे से मेरे मुंह पर पेशाब करने के लिए कहा। उसने वैसा ही किया। उसके बाद मैं किसी तरह भागने में सफल रही और घर लौट आई। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा ‎कि हमने पांच पुलिस दल बनाए हैं और हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। इस संबंध में मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है और आगे की जांच जारी है।
नग्न करके पीटा, पिलाया पेशाब... बिहार में दलित महिला से 1500 रुपए के लिए  हैवानियत - made to drink urine dalit woman brutalized for rs 1500 in bihar -mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag