- घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादी पु‎लिस की गोली से हुए ढेर

घुसपैठ की कोशिश करते दो आतंकवादी पु‎लिस की गोली से हुए ढेर

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश करते दो आतं‎कियों को पु‎लिस ने मार ‎गिराया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में यह कामयाबी हा‎सिल की है। हालां‎कि इसमें मारे गए आतं‎कियों की संख्या अ‎धिक भी हो सकती है। सुरक्षा बलों ने बाद में अन्य हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक पाकिस्तानी पिस्तौल और पाकिस्तानी मुद्रा में 2,100 रुपये भी बरामद किए। कुपवाड़ा पुलिस के मुताबिक, माछिल सेक्टर के कुमकादिया इलाके में विशेष इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। 
Jammu Kashmir Infiltration Bid Foiled Along LoC In Poonch Three Terrorists  Arrested One Indian Army Soldier Injured | Jammu-Kashmir: पुंछ में LoC पर  घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकी गिरफ्तार, भारतीय सेना

कुपवाड़ा पुलिस ने कहा ‎कि खुफिया इनपुट के आधार पर, माचल सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना और पुलिस द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में अब तक घुसपैठ करने वाले 2 आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस ने कहा ‎कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 2 अक्स, 4एकेमैग, 90 आरडी, 1 पाक पिस्तौल, 1 पाउच और 2100 रुपये की पाक मुद्रा आदि बरामद की गई है। तलाश जारी है।
ये भी जानिए......


Jammu Kashmir Infiltration Bid Foiled In Poonch Army Killed Terrorist  Another Shot | Jammu-Kashmir: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर,  दूसरे को लगी गोली; 24 घंटे में दूसरी बड़ी

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स ने पुलवामा में नागबल वन, गुलशनपोरा त्राल के वन क्षेत्र में दो आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया। भारतीय सेना ने कहा ‎कि एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स ने नागबल वन, गुलशनपोरा त्राल के वन क्षेत्र में घेराबंदी की। तलाशी के दौरान, दो आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया गया। हालां‎कि सेना की यहां पर अभी कार्रवाई जारी है।  

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag