- भारत-अमेरिका संबंधों में अंग्रेजी अक्षर आई सबसे अहम: जयशंकर

भारत-अमेरिका संबंधों में अंग्रेजी अक्षर आई सबसे अहम: जयशंकर

नई दिल्ली। अमेरिकी समकक्ष से हाल ही में ‎‎मिलने वाले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर बताया कि इतने लंबे समय में भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी गहरे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर अंग्रेजी अक्षर  आई का जिक्र किया और कहा कि दोनों देशों की दोस्ती में यह काफी अहम है। जयशंकर ने कहा ‎कि अगर आप हाल ही में हुईं कुछ ऐसी चीजें देखेंगे जो भारत और अमेरिका ने साथ की हैं, तो पाएंगे कि ये सभी आई से शुरू होती हैं।


गांधी जी का संदेश बहुत जटिल है...वे एक असाधारण व्यक्ति थे', अमेरिका में  बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर - Gandhijis message is very complex he was an  extraordinary person Foreign ...
 हमने अभी मिडिल ईस्टर्न कॉरिडोर की बात की। इसे इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर कहा जाता है। आप सभी इंडो-पैसिफिक टर्म को जानते हैं। आप समझ गए होंगे कि आइ भारत और अमेरिका के लिए अच्छा है। उन्होंने 80 के दशक को याद किया और कहा कि वे काफी मुश्किल भरे दिन थे। मैंने 80 के दशक की शुरुआत में काम शुरू किया और तब आपको बताना पड़ता था कि आप कहां से हो, क्या काम के लिए आए हो।

ये भी जानिए...........
चार दशकों में देखा सबसे बड़ा बदलाव, भारत अमेरिकी संबंधों पर बोले विदेश  मंत्री एस जयशंकर | External Affairs Minister S Jaishankar said on Indo-US  relations The biggest change seen in ...
 यहां कांग्रेस के सदस्यों को देखकर अच्छा लग रहा है। वे काफी मुश्किल भरे दिन थे। तब वे आपको कांग्रेस में कमरों में भी नहीं जाने देते थे। उन्होंने कहा कि आज ऐसा नहीं है और शायद ही सरकार में कोई विभाग होगा, जो भारतीय या अमेरिकी समकक्षों के साथ काम नहीं कर रहा होगा। कलर्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम में भारत-अमेरिका संबंधों पर विदेश मंत्री ने कहा, आज मेरे लिए इस संबंध पर कोई सीमा लगाना, इसे परिभाषित करना, यहां तक की अपेक्षाओं को बताना भी  मुश्किल है। आज हर तरह से यह रिश्ता अपेक्षाओं से कहीं अधिक बढ़ गया है, यही वजह है कि आज हम इसे परिभाषित करने की कोशिश भी नहीं करते हैं।
S Jaishankar Confident About India America Relation And Ties | भारत-अमेरिका  संबंधों को लेकर एस जयशंकर आश्वस्त, कहा- चार दशकों में देखा बड़ा बदलाव

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag