-
मिनरल्स की सफल नीलामी,नए 15 ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया जारी-गुप्ता
जयपुर । अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया है कि चालू वित्तीय वर्ष के आरंभिक 6 माह में ही लाइमस्टोन, आयरन ऑर, बेसमेटल सहित 16 मेजर मिनरल्स की सफल नीलामी कर प्रदेश में मेजर मिनरल्स की नीलामी का एक नया रेकॉर्ड बनाया गया है। मेजर मिनरल्स की यह नीलामी गत वर्ष की तुलना में दो गुणी होने के साथ ही किसी एक वर्ष में नीलामी का नया कीर्तिमान बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मेें 15 मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।एसीएस माइंस श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक्सप्लोरेशन और वैध खनन को बढ़ावा देने पर बल दिया है। उसी का परिणाम है कि प्रदेश में नित नए खनन क्षेत्रों की खोज और माइनिंग ब्लाकों की नीलामी से राजस्व व रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया के मार्गदर्शन में राज्य में मेजर मिनरल्स के एक्सप्लोरेशन और ब्लॉकों की नीलामी का कार्य चरणवद्ध तरीके से जारी है और माना जा रहा है कि इस साल मेजर मिनरल्स के नीलामी का एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राज्य में एम.एम.डी.आर.एक्ट, 1957 एवं खनिज (नीलामी) नियम, 2015 के प्रावधानों के अनुरूप राजस्थान द्वारा विभिन्न खनिजों के 39 ब्लॉक की ई-नीलामी खनन पट्टा आवंटन एवं कम्पोजिट लाईसेंस हेतु अब तक सफलतापूर्वक की गई हैं। इन ब्लॉक में 26 ब्लॉक की खनन पट्टा आवंटन हेतु नीलामी की गई है
जिनमें 25 ब्लॉक खनिज लाइमस्टोन व 1 ब्लॉक खनिज आयरन ऑर के शामिल हैं। इसी प्रकार 13 ब्लॉक कम्पोजिट लाईसेंस आंवटन हेतु नीलामी की गई है जिनमें 5 ब्लॉक खनिज आयरन ऑर, 3 मेंग्नीज एवं 5 बेसमेटल के शामिल है। एसीएस माइंस श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राज्य में मेजर मिनरल्स की अब तक हुई नीलामी में मात्र खनन पट्टों से ही आगामी 50 वर्षों में राज्य सरकार को रॉयल्टी, डीएमएफटी, एनएमईटी के रूप में करीब 1,36,028 करोड़ रुपयों से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कम्पोजिट लाईसेंस पर खनन पट्टा आवंटन होने के पश्चात इनसे भी राज्य में हजारों करोड रुपयों की राजस्व में बढोतरी होगी, वहीं राज्य में खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना, सीमेंट उद्योग में बूम और युवाओं व टेक्नोक्रेट्स के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!