- तेलअवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों को लेकर लौटा स्पाइसजेट का विमान

तेलअवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों को लेकर लौटा स्पाइसजेट का विमान

तेलअवीव । इजराइल के तेलअवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों के साथ स्पाइसजेट की एक उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। यह उन भारतीयों की वापसी की सुविधा के लिए मोदी सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत संचालित होने वाली पांचवीं उड़ान है, जो इजराइल से वापस आना चाहते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री पहुंचे।

ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री भारत  पहुंचे – Rashtriya Judgement
ये भी जानिए...................
इज़राइल हमास युद्ध अभियान अजय स्पाइसजेट उड़ान 286 यात्री दिल्ली गाजा पहुंचे
उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन द्वारा हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें भी साझा कीं। केरल सरकार के मुताबिक, फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे। स्पाइसजेट विमान रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी और समस्या को ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था। समस्या को ठीक करने के बाद विमान मंगलवार को तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया। विमान को मूल रूप से सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी लौटने का कार्यक्रम था।

Operation Ajay: स्पाइसजेट का विमान इजरायल से 286 यात्रियों को लेकर पहुंचा  दिल्ली, लगे भारत माता के नारे - SpiceJet flight from Israel reaches Delhi  with 286 passengers Operation Ajay

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag