- ज्ञानवापी वजूखाना सुनवाई हुई पूरी, 21 को आएगा फैसला

ज्ञानवापी वजूखाना सुनवाई हुई पूरी, 21 को आएगा फैसला

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का एएसआई सर्वे के लिए दाखिल आवेदन पर गुरुवार को सुनवाई पूरी कर ली गई। जिला जज की अदालत ने दोनों पक्षों की तमाम दलीलें सुनने के बाद 21 अक्टूबर की तिथि फैसला सुनाने के लिए निर्धारित कर दिया। गौरतलब है कि 29 अगस्त 2023 को अधिवक्ता सौरभ तिवारी और अनुपम द्वेदी के माध्यम से मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी राखी सिंह ने ज्ञानवापी के सील वजूखाने के एएसआई सर्वे के लिए 64 पृष्ठ का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था।

Hearing Completed on Demand for ASI Survey of Gyanvapi Vajukhana- ज्ञानवापी  में सील वजूखाने में एएसआई सर्वे का आदेश 21 अक्टूबर को | वाराणसी News, Times  Now Navbharat
ये भी जानिए...........
क्या ज्ञानवापी में वजूखाने का होगा ASI सर्वे? 21 अक्टूबर को कोर्ट सुनाएगा  फैसला | Gyanvapi mosque Varanasi court reserves verdict on plea seeking  inclusion of wazookhana in ASI survey | TV9 ...
 इसके बाद मसाजिद कमेटी ने दायर आवेदन पर आपत्ति दर्ज कराई थी। मसाजिद कमेटी का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई 2022 को वजूखाने को संरक्षित व सील किये जाने का आदेश दिया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से परे वजूखाने का एएसआई सर्वे कराने जैसी बात गलत है। ऐसा कोई आदेश नहीं दिया जा सकता। इस पर प्रति आपत्ति दाखिल की गई। गुरुवार को हुई सुनवाई में दोनों पक्ष के वकीलों अपनी-अपनी दलीलें रखीं। अदालत ने मामले में आदेश देने की तारीख 21 अक्टूबर तय कर दी है।
ज्ञानवापी विवाद: वाराणसी कोर्ट ने एएसआई सर्वेक्षण में 'वज़ूखाना' को शामिल  करने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा - Law Trend

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag