- शिवराज ने महिलाओं के लिए प्रदेश को असुरक्षित बना दिया

शिवराज ने महिलाओं के लिए प्रदेश को असुरक्षित बना दिया

- कमलनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा 
भोपाल|1 मध्य प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश को महिलाओं के लिए असुरक्षित प्रदेश बना दिया है| उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी से है तो वो भाजपा के ही नेताओं से है| प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें कानून व्यवस्था मामले में घेरने का प्रयास किया है| आज सुबह सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि शिवराज जी ने अपने 18 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश को महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित प्रदेश बना दिया है। 
mp cm shivraj singh chauhan announced 3000 per month will be given in ladli  behna yojana - शिवराज का ऐलान, ₹3000 प्रति माह की जाएगी लाड़ली बहनों की  आर्थिक मदद, 21 होगी

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि प्रदेश में बहन बेटियों को सबसे ज्यादा खतरा अगर किसी से है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से है। कमलनाथ ने इसे पर जोर देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने अब इस सूरत को बदलने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि एक महीने बाद बनने वाली कांग्रेस की सरकार पहले से घोषित योजनाओं के अलावा बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक 2 लाख 51000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की सहायता देगी। महिलाओं को महानगर की बसों में मुफ्त यात्रा के पास देगी। 
MP में बीजेपी का चेहरा शिवराज सिंह चौहान या कोई और? सात दिग्गज सांसदों को  उतारने के क्या मायने - shivraj singh chauhan faces challenge as bjp fields  7 mps for assembly election opnm1 - AajTak


इस पोस्ट में और अधिक तरीके से वचन पत्र के बिंदुओं को स्पष्ट करते हुए कमलनाथ ने कहा कि महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर के अलावा यह 7 वचन कांग्रेस पार्टी देती है-  बेटियों के विवाह की नई योजना प्रारंभ करेंगे, 1 लाख 1 हजार रूपए की सहायता देंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्टार्ट अप के लिए रूपए 25.00 लाख तक का ऋण 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराएँगे। आवासहीन ग्रामीण महिलाओं को आवास एवं आजीविका के लिए 5000 वर्गफुट का भूखण्ड देंगे। महानगरीय बस सेवा में परिवहन हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को नियमित करने के लिए नियम बनाएंगे। आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं के लिए मैदानी स्वास्थ्यकर्मियों का नया कैडर बनाकर सेवा से जोड़ेंगे। बेटियों के लिए मेरी बिटिया रानी योजना प्रारंभ करेंगे, उनको 2 लाख 51 हजार की राशि उनके जन्म से विवाह संस्कार होने तक देंगे। अंत में वो कहते हैं कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। इसी के साथ कमलनाथ ने एक अन्य पोस्ट करते हुए पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की| 

ये भी जानिए..................
भितरवार सीट का क्या है हाल? लाडली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं ने की  शिवराज की जमकर प्रशंसा - Bhitarwar Women praised Shivraj Singh Chouhan a lot
पुलिस स्मृति दिवस पर कमलनाथ ने शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि 
एक अन्य पोस्ट में कमलनाथ ने पुलिस स्मृति दिवसर पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को याद किया और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया| उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देशभक्ति और जनसेवा के मंत्र को आत्मसात कर दिन-रात जनता की सुरक्षा  में लगकर क़ानून व्यवस्था को बनाये रखने में शहीद हुए सभी पुलिस के जांबाज जवानों को पुलिस स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि व भाव पूर्ण नमन। 
पहले छिंदवाड़ा में उम्मीदवारों का ऐलान होगा उसके बाद दिल्ली से... कमलनाथ के  बयान से कांग्रेस में हड़कंप | PCC Chief Kamal Nath Chhindwara District  Assembly seat ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag