- इजरायल-यूक्रेन की आ‎र्थिक सहायता पर बोले बाइडेन

इजरायल-यूक्रेन की आ‎र्थिक सहायता पर बोले बाइडेन

- अमे‎रिका की सुरक्षा के ‎लिए 100 अरब का ‎निवेश जरुरी
वाशिंगटन। युद्ध से जूझ रहे इजराइल और यूक्रेन की अमे‎रिका मदद करने जा रहा है। इसके ‎लिए अमे‎रिका 100 अरब डॉलर खर्च करेगा। इतनी बड़ी सहायता पर राष्ट्रप‎ति बाइडन का कहना है ‎कि यह अमे‎रिका की सुरक्षा के ‎लिए भ‎विष्य का ‎निवेश है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल और यूक्रेन के लिए 100 अरब डॉलर की सैन्य सहायता, मानवीय सहायता और फिलिस्तीन के लिए 100 मिलियन डॉलर की अपनी मांग कांग्रेस के समक्ष रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक स्मार्ट निवेश है, जिसका लाभ पीढ़ियों तक अमेरिकी सुरक्षा को मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, आइए मैं आपके साथ साझा करूं कि इजरायल और यूक्रेन की सफलता सुनिश्चित करना अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।
Joe Biden: इजरायल, यूक्रेन का समर्थन करना अमरीका के हित में, दोनों देशों को  जारी रहेगा सपोर्ट - divya himachal

उन्होंने कहा ‎कि हम सब जानते है ‎कि, इतिहास ने हमें सिखाया है कि जब आतंकवादी अपने आतंक की कीमत नहीं चुकाते हैं, जब तानाशाह अपनी आक्रामकता की कीमत नहीं चुकाते हैं, तो वे अधिक अराजकता, मृत्यु और अधिक विनाश का कारण बनते हैं।राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वे चलते रहते हैं। अमेरिका और दुनिया के लिए लागत और खतरे बढ़ते जा रहे हैं।
ये भी जानिए..................
Big secret revealed by the photo of Joe Biden's Israel tour White House had  to delete the photo | बाइडेन की इजरायल दौरे की तस्वीर से खुला बड़ा सीक्रेट!  व्हाइट हाउस को
व्हाइट हाउस के करीबी डेमोक्रेटिक सूत्रों ने कहा कि पूरक फंडिंग के लिए बाइडेन के अनुरोध में यूक्रेन के लिए 60 बिलियन डॉलर और अमेरिकी स्टोरेज को फिर से भरना, इजरायल के लिए 14 बिलियन डॉलर, मानवीय प्रयासों के लिए 10 बिलियन डॉलर, मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा के लिए 14 बिलियन डॉलर और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए 7 बिलियन डॉलर शामिल हैं। व्हाइट हाउस ने अभी तक कांग्रेस को दी जाने वाली सहायता का पूरा विवरण और घटक जारी नहीं किया है। बाइडेन ने कहा,यह पूछना स्वाभाविक है, यह अमेरिका के लिए क्यों मायने रखता है?यूक्रेन और इजरायल के लिए 100 अरब डॉलर की सहायता पारित करना काफी कठिन है, साथ ही फिलिस्तीन के लिए 100 मिलियन डॉलर की सहायता पारित करना भी काफी कठिन है क्योंकि निर्वाचित सदन के अध्यक्ष के बिना कांग्रेस दो सप्ताह से अधिक समय से निष्क्रिय है।
joe biden address for Israel Ukraine funding amid war with hamas and russia  - 2 युद्ध...2 रोल के बीच बाइडेन का नया 'बयान बम', रूस-हमास को दी खुली  चेतावनी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag