- कोहली के शतक पर वसीस अकरम ने कहा, लोग सिर्फ बकवास करने में जुटे

कोहली के शतक पर वसीस अकरम ने कहा, लोग सिर्फ बकवास करने में जुटे

मुंबई । आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने अपने करियर का 48 वां शतक लगाया। हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण एक विवाद भी शुरू हो गया। दरअसल कोहली जब 97 रन के स्कोर पर थे, तब गेंदबाज नसुम अहमद ने लेग साइड पर एक गेंद डाल दी, जो रिप्ले में साफ लग रहा था कि वाइड थी लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलबरो सही गेंद मानकर वाइड नहीं दिया। वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी।

बाबर-बाबर करती रही दुनिया, लेकिन पाकिस्तानी दिग्गज ने माना विराट कोहली को  आधुनिक युग का महानतम बल्लेबाज - Wasim Akram said Virat Kohli is the  greatest batsmen of the modern era – News18 हिंदी
इस घटना के बाद से ही कोहली के शतक, अंपायर के फैसले और नसुम अहमद की उस गेंद को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। कई लोगों का कहना था कि अंपायर ने जानबूझकर गेंद को वाइड नहीं दिया ताकि कोहली अपना शतक पूरा कर सके। वहीं कुछ का मानना था कि नसुम ने विराट के शतक को रोकने के लिए लेग साइड में गेंद डाल दी थी।पूरे मामले पर पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी अपनी राय दी। वसीम अकरम ने कहा, यह अंपायर के द्वारा की गई एकसाधारण गलती थी, जो किसी से भी हो सकता है। यह निश्चित रूप से एक वाइड गेंद जरूर थी, लेकिन इस पूरे मामले पर वही लोग चर्चा कर रहे हैं जिनके पास करने के लिए कुछ नहीं है, जो सिर्फ बकवास पर जीते हैं और फिर वे इसके साथ ही आगे बढ़ जाते हैं। अंपायर के फैसले पर इतनी चर्चा की खास जरूरत है नहीं।

ये भी जानिए..................
वसीम अकरम के सपने में आते हैं विराट कोहली
इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की तारीफ कर कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली एक अलग दुनिया से हैं। उन्होंने 50 ओवर तक फील्डिंग की और बल्लेबाजी में जब 90 रन तक पहुंचे तब भी वह बड़े हिट लगा रहे थे। यह उनके बेहतरीन फिटनेस को दर्शाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, वसीम अकरम ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कहा कि कई लोगों का कहना है कि उनका स्ट्राइक रेट कम रहा, लेकिन मेरा मानना है कि अगर शतक के करीब है, तब वह इसके लिए आगे क्यों नहीं जाएंगे? कोहली अपनी बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे थे और बल्लेबाजी का मजे ले रहे थे।

Virat kohli share a post on completing 15 years in International cricket  pic goes viral - दो शब्दों में 15 साल का सफर... इंटरनेशनल करियर को लेकर की  गई विराट कोहली की

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag