- डी कंपनी की जिम्मेदारी दाऊद ने छोटे भाई अनीश को सोंपी

डी कंपनी की जिम्मेदारी दाऊद ने छोटे भाई अनीश को सोंपी

- दाऊद का बड़ा बेटा, मोईन हाफिज जी बना, अपराधों से तौबा
मुंबई । भारतीय खुफिया एजेंसियों की ओर से दावा किया गया है,कि आतंकी दाऊद ने अपने छोटे भाई अनीश को डी कंपनी की जिम्मेदारी सौंप दी है। पाकिस्तान के कराची में छुपकर बैठे हुए आतंकी दाऊद इब्राहिम ने अपने छोटे भाई अनीश कासकर को अपनी कुर्सी सौंप दी है। अभी तक डी कंपनी को आतंकी दाऊद और उनके विश्वासपात्र शकील ही पूरे कामकाज को संभाल रहे थे।पिछले कुछ समय से शकील और दाऊद  के बीच में संबंध अच्छे नहीं रहे।खुफिया एजेंसी की माने तो अनीश कराची से मुंबई के गिरोह को नियंत्रित कर रहा है। भारत -अमेरिका में फैले नशीले पदार्थों की तस्करी, तंबाकू का व्यवसाय,नकली भारतीय मुद्रा का काम अभी तक शकील देख रहा था।अब यह जिम्मेदारी दाऊद ने छोटे भाई अनीश को सौंप दी है।बड़ा लड़का मोईन हाफिज बना
अंडरवर्ल्ड डॉन का शकील से किनारा : आतंकी दाऊद ने छोटे भाई अनीस को सौंपी डी-कंपनी  की जिम्मेदारी
दाऊद इब्राहिम, अपने बड़े लड़के मोईन को डी कंपनी का वारिस बनाना चाहते थे। लेकिन बड़े लड़के को अपराध की दुनिया रास नहीं आ रही थी। वह हाफिज जी बनाकर धार्मिक कार्यों में अपना समय दे रहा है।दाऊद इब्राहिम की भी तबीयत अब ठीक नहीं रहती है। उसे हाइपर डायबिटीज की बीमारी है। छोटा शकील भी अब बीमार रहने लगा है। दाऊद गेंग के लिए ड्रग्स का कारोबार अब बड़ी समस्या बन गया है। भारत में राजनीतिक नेताओं के हस्तक्षेप से अन्य लोग ड्रग्स के व्यापार में कूद पड़े हैं। जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। जिससे डी कंपनी की चुनौतियां बढ़ रही हैं 
ये भी जानिए..........
अंडरवर्ल्ड डॉन का शकील से किनारा : आतंकी दाऊद ने छोटे भाई अनीस को सौंपी डी-कंपनी  की जिम्मेदारी
इन स्थितियों को देखते हुए अब दाऊद इब्राहिम ने अपना वारिश, अपने छोटे भाई अनीश को बना दिया है। अनीस ही कराची से बैठकर मुंबई और भारत के गिरोह में शामिल अपने साथियों को आदेश दे रहा है। वहीं से भारत में फैले हुए अपने पूरे धंधे की देखरेख कर रहा है।भारत की खुफिया एजेंसी बड़े-बड़े दावे जरूर करती हैं। खुफिया एजेंसी अभी तक 1993 के मुंबई बम धमाका के आरोपी अनीश और दाऊद इब्राहिम को भारत लाने में सफल नहीं हुए हैं। खुफिया एजेंसियों को दाऊद इब्राहिम के सारे कारोबार की जानकारी जरूर होती है।
अंडरवर्ल्ड डॉन का शकील से किनारा : आतंकी दाऊद ने छोटे भाई अनीस को सौंपी डी-कंपनी  की जिम्मेदारी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag