- बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

भिण्ड। देहात थाना के ग्राम धरई की पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। गोली युवक के बाएं पैर में लगी। हादसे के बाद बदमाश मौके से भाग निकले वहीं घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार यश चौहान पुत्र भूपेन्द्र सिंह चौहान निवासी गोविन्द नगर साढूपुरा अपने दोस्त के घर गया था। वहां से वह बाइक से वापस आ रहा था। युवक का कहना है, कि धरई पुलिया के पास अचानक दो लोग आए और कट्टे से फायरिंग दी। गोली उसके बाएं पैर की पिड़ली में लग गई। बदमाशों ने उसे रेाकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह बाइक भगाकर सीधे सिटी कोतवाली आया और घटना की जानकारी देने के साथ ही एक आरक्षक के मोबाइल से घर पर सूचना दी।, जिसके बाद मौके पर देहात पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी है वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज किया जा रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag