जालंधर । 40 वां इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 25 अक्तूबर से अगले माह तीन नवंबर तक स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम बल्टर्न पार्क में आयोजित किया जाएगा। इसमें एक दशक के बाद पाकिस्तान की दो टीमें भी उतरेंगी। सुरजीत हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष के अनुसार बुधवार से स्थानीय सुरजीत हॉकी स्टेडियम, बल्टर्न पार्क में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस वर्ष टूर्नामेंट में 18 टीमें भाग लेंगी, जिनमें पाकिस्तान की दो टीमों के अलावा, रेलवे, इंडियन ऑयल, एफसीआई दिल्ली, पंजाब और सिंध बैंक, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, सीएजी दिल्ली, पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, पी एनबी दिल्ली आदि प्रमुख रूप से शामिल होंगी। इसके सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैनलों पर सीधा प्रसारण होगा। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 5.51 लाख रुपए जबकि उपविजेता को 2.50 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!