- दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिए मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने के निर्देश

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दिए मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाने के निर्देश

नई दिल्ली । दिल्ली में वायु प्रदूषण  एक बड़ी समस्या रही है, जो सर्दियों के मौसम में और भी बढ़ जाती है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले मे खराश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं का सबसे बड़ा कारण है वायु प्रदूषण। इससे निपटने की कवायद में दिल्ली सरकार ने ग्रैप 2 को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना चाहती है।

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी प्रीमियम AC बसें, इन खास सुविधाओं से होंगी लैस  - CM Kejriwal approves premium bus aggregator scheme in Delhi ntc - AajTak

 इसके लिए डीएमआरसी  और डीटीसी को मेट्रो और बसों के फेरों को बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली मेट्रो के सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन की फ्रीक्वेंसी के अंतराल को कम करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत जिन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन की फ्रीक्वेंसी का अंतराल 7 से 8 मिनट है, उसे हटाकर 5 से 6 मिनट किया जाएगा, वहीं जहां प्रत्येक 5-6 मिनट में मेट्रो आती-जाती है, वहां इसका अंतराल 2-3 मिनट किया जाएगा। इसके अलावा डीटीसी को भी सड़क पर ज्यादा बसों को उतारने के निर्देश दिल्ली सरकार की तरफ से दिए गए हैं। इसके लिए प्राइवेट बसों को भी किराए पर लेने को कहा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या में कमी आए। दिल्ली में प्रदूषण में कमी लाने के उपायों को प्रभावी तरीके से लागू करने के बाबत, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय में सोमवार को 28 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। 
ये भी जानिए...........

Delhi Pollution:
उन्होंने बताया कि, सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा 13 सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्रों के अतितिक्त 8 और ऐसे ही क्षेत्रों की पहचान की है, जहां प्रदूषण के स्रोत पर अंकुश लगाने के विशेष दल की तैनाती की जाएगी। गोपाल राय ने बताया कि 25 अक्तूबर से एमसीडी के डीसी हॉटस्पॉट का निरीक्षण करेंगे और ग्राउंड पर चल रहे प्रदूषण के खिलाफ कार्य को और तेज करेंगे। 13 हॉटस्पाट के अलावा 8 ऐसे प्वाइंट हैं, जहां स्थानीय कारणों के वजह से एक्यूआई 300 के पार चला गया है।
दिल्ली में पॉल्यूशन होगा और भी कम! केजरीवाल सरकार ने जोड़ी 400 इलेक्ट्रिक बस,  ये है फ्यूचर प्लान

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag