-
उत्तर भारत में पाल्यूशन के लिए दिल्ली को जिम्मेदार ठहराना ओछी राजनीति: भारद्वाज
नई दिल्ली । दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है। कभी उत्तर प्रदेश के किसी शहर में प्रदूषण शीर्ष पर होता है तो कभी हरियाणा के किसी शहर में। यहां तक कि राजस्थान का शहर भी प्रदूषण के मामले में कभी टॉप पर सुर्खियों में आ जाता है। इसलिए, मेरा मानना है कि प्रदूषण पूरे उत्तर भारत से जुड़ी समस्या है इससे पार पाने के लिए सभी राज्यों और केंद्र सरकार को एक साथ मिलकर दीर्घकालिक योजनाएं बनाने की जरूरत है।
अगर दिल्ली की बात करें तो वो भारत के नक्शे पर ठीक से दिखाई भी नहीं देती हैत्र। आपको उसे ढूंढना पड़ता है कि दिल्ली कहा है? अब ये सोचना कि जो दिल्ली भारत के नक्शे पर दिखाई नहीं देती, उसी की वजह से पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैल रहा है, तो यह ओछी राजनीति है। वहीं, दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण विरोधी अभियान की वजह से लोगों को एक्यूआई के मामले में राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके बावजूद पीएम 10 का लेवल भले ही नीचे जा रहा है, लेकिन पीएम 2.5 का लेवल ऊपर जा रहा है। वाहनों से होने वाला प्रदूषण और बाहर बायोमास जलाने से होने वाला प्रदूषण इसमें प्रमुख भूमिका निभाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने 26 अक्टूबर से जन जागरूकता अभियान रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ की तैयारियों को लेकर दिल्ली सचिवालय में एक बैठक बुलाई है। इस योजना के तहत रेड लाइट पर गाड़ियों का इंजन बंद रखने पर फोकस किया गया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!