-
विश्वकप के बाद हटाये जा सकते है पाक कप्तान बाबर आजम
लाहौर । विश्वकप क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए टूर्नोमेंट के बाद कप्तान बाबर आजम को हटाया जा सकता है। इसके अलावा टीम में अन्य कई बदलाव भी हो सकते हैं। विश्वकप में अब तक टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कमजोर रही है। विश्वकप में पाक टीम तीन मैच जारी है और अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह भी कठिन होती जा रही है। उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है। अगर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो कप्तान बाबर आजम और सहयोगी स्टाफ पर कार्रवाई होना तय है। टीम अब तक केवल दो मैच ही जीती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस बात पर सहमत है कि अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो फिर बाबर से कप्तानी वापस ले ली जाएगी। साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सहयोगी स्टाफ में शामिल मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न, मोर्नी मर्केल, एंड्रयू पुटिक और मैनेजर रेहान उल हक को भी विश्व कप के बाद हटाया जा सकता है। अब तक दो मुकाबले जीतने वाली पाकिस्तान टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। अब अगर यहां से पाक को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे। इसके अलावा नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा। साथ ही पाक को ये भी दुआ करनी होगी कि चार टीमें 14 अंक तक न पहुंचे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!