- सीएम अशोक गहलोत के बेटे को ईडी ने ‎किया तलब, कांग्रेस अध्यक्ष के घर पड़े छापे

सीएम अशोक गहलोत के बेटे को ईडी ने ‎किया तलब, कांग्रेस अध्यक्ष के घर पड़े छापे

जयपुर । राजस्थान में ईडी एक्शन मोड में आ गई है। सीएम अशोक गहलोत के बेटे को समन जारी ‎कर तलब ‎किया है, जब‎कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। ‎मिली जानकारी के अनुसार  ईडी की टीम यहां आज सुबह पहुंची। फिलहाल डोटासरा से पूछताछ जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पेश होने का समन जारी किया है 


राजस्थान में ED ने CM गहलोत के बेटे को दिया हाजिर होने का समन, प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष डोटासरा के घर छापे - ABC News
तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि छापेमारी की यह कार्रवाई पेपर लीक मामले में हो रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जयपुर के साथ-साथ यह छापेमारी सीकर में भी हो रही है। ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता आरसी चौधरी ने अपनी प्र‎ति‎क्रिया में कहा कि बीजेपी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बताया जा रहा है ‎कि गोविंद सिंह डोटासरा की गिनती प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेताओं में होती है। वह गहलोत कैबिनेट में प्राइमरी और सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे हैं। इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ सीट से गोविंद सिंह डोटासरा तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं। 

ये भी जानिए...........
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच ED का बड़ा एक्शन, सीएम गहलोत के बेटे वैभव को किया  तलब l Rajasthan Assembly elections ED big action CM Ashok Gehlot son  Vaibhav summoned - India
गोविंद सिंह डोटासरा ने पहला चुनाव केवल 34 वोटों से जीता था।  तब 2013 में राजस्थान में वसुंधरा राजे की अगुवाई में बीजेपी सरकार बनी। इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में कई अहम मुद्दे उठाए। वहीं 2018 के चुनाव में गोविंद सिंह डोटासरा ने लगातार तीसरी बार लक्ष्मणगढ़ सीट से जीत दर्ज की। इस बार उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 22 हजार से अधिक वोटों से हराया। 55 वर्षीय गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 2005 में सीकर जिले के समिति ग्राम पंचायत में बतौर प्रधान चुने जाने से की थी। इसके बाद वह 2008 में विधानसभा का चुनाव लड़े और 34 वोटों से जीते थे। 2013 में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और तीन बार सांसद रहे सुभाष महरिया को 10 हजार 723 वोटों से हराया था।   
Rajasthan: अशोक गहलोत के बेटे वैभव को समन, कई कांग्रेस नेताओं पर ED का छापा  | Moneycontrol Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag