- बांग्लादेश में साईक्लोन हमून के कहर ने ली 3 लोगों की जान

बांग्लादेश में साईक्लोन हमून के कहर ने ली 3 लोगों की जान

-‎फिलहाल चक्रवात पड़ा कमजोर, मिजोरम में हुआ भारी असर
नई दिल्ली । साईक्लोन हमून के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली है। हालां‎कि अब यह कमजोर हो गया है, ‎फिर भी इसका असर ‎मिजोरम में देखने को ‎मिल रहा है। गौरतलब है ‎कि बांग्लादेश के समुद्री तट से टकराए हमून तूफान ने कई इलाकों में कहर बरपाया है। इससे तीन लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। तूफान के खतरनाक असर के चलते लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। मिजोरम में इस चक्रवाती तूफान के असर से तेज हवाएं और बारिश देखने को मिल रही है। 

Cyclone Hamoon hits Bangladesh coast, 3 dead, hundreds of houses damaged |  बांग्लादेश के समुद्री तट टकराया Cyclone Hamoon, 3 लोगों की मौत, सैकड़ों घर  हुए क्षतिग्रस्त

मौसम विभाग के रात के अपडेट के मुताबिक, डिप्रेशन (बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान हमून के अवशेष) उत्तरी मिजोरम और उससे सटे मणिपुर और म्यांमार पर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर हो गया है। इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान और कमजोर होने की संभावना है। बता दें कि पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में 130 से 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भीषण चक्रवाती तूफान पनपा। हालांकि, जमीन तक आते-आते ये कमजोर हो गया और हवा की गति 75 किमी प्रति घंटे से 85 किमी प्रति घंटे के बीच बढ़कर 95 किमी प्रति घंटे तक रही।

ये भी जानिए...........
Cyclone Hamun will hit the coast of Bangladesh today! Alert in Odisha-Tamil  Nadu | आज बांग्लादेश के तट से टकराएगा Cyclone Hamun! ओडिशा-तमिलनाडु में  अलर्ट
चक्रवात हमून का असर भारत के कुछ राज्यों पर देखने को मिला। तमिलनाडु और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखी गईं और प्रायद्वीप में सबसे अधिक 52 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, भारत के पूर्वी तट पर कोई खास नुकसान नहीं देखा गया। अब पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से त्रिपुरा और मिजोरम में इस प्रणाली के कारण बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी क्योंकि अभी मिजोरम के ऊपर एक दबाव बना हुआ है, जो आने वाले समय में और कमजोर हो जाएगा। गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान को हमून नाम ईरान ने दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से उष्णकटिबंधीय तूफानों की तीव्रता बढ़ गई है, ज्यादा बारिश और तेज हवाओं के कारण अचानक बाढ़ की समस्या और तटीय क्षति हुई है। 
On This Day Cyclonic Storm Killed More Than 10 Thousand In Bangladesh, Know  History Of May 24 | On This Day | बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ने ली थी 10  हजार से

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag