- भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ चुके गहलोत कार्रवाई से डरे : शेखावत

भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ चुके गहलोत कार्रवाई से डरे : शेखावत

नई दिल्ली । राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार कर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ चुकी हैं और आज जब भ्रष्टाचार के सारे मामले उजागर हो रहे हैं और जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है,


पेपर लीक प्रकरण में राजनीतिक भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश है ईडी की कार्रवाई  : शेखावत
 तब मुख्यमंत्री गहलोत इससे तिलमिलाए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भाजपा पिछले 5 वर्ष से कह रही है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बना रही है, जिस तरह से राजस्थान में पेपर लीक हुआ इससे 70 लाख युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया और अब प्रदेश में यह हालत हो गई है कि आम जनता और राजस्थान के युवाओं का सरकार द्वारा जारी भर्तियों पर से भरोसा ही उठ गया है।
ये भी जानिए...........
गहलोत सरकार से लाल डायरी का रहस्य जानना चाहता है राजस्थान : शेखावत

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत ने पहले पेपर लीक होने को सामान्य बात बताया लेकिन भाजपा के दबाव में उन्हें कुछ कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि गहलोत को यह बताना चाहिए कि अगर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तब उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर गहलोत या फिर उनके निकटवर्ती लोगों के नाम इसमें शामिल पाए जाते हैं, तब क्या उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए ? 

मुख्यमंत्री जी, लाल डायरी का रहस्य जानना चाहता है राजस्थान : शेखावत -  Latest Hindi News; Rajasthan News Today; Breaking News Live; Dainik  Navajyoti; Hindi Samachar; Hindi news paper दैनिक ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag