- न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं कमिंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं कमिंस

धर्मशाला । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी। कमिंस ने कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ मिली जीत से उनकी टीम उत्साहित है और अब लय में भी आ गयी है। कप्तान के अनुसार टीम अब अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने भी लगी है। उन्होंने माना कि  विश्वकप में इस बार उनकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे शुरुआती मुकाबलों में भारत और दक्षिण अफ्रीका से पहले हार का सामना करना पड़ा पर इसके बाद टीम ने इसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया। 
ये भी जानिए..........
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में संभावित स्वप्न निर्णायक से उत्साहित कमिंस
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अब हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने लगे हैं। बल्लेबाजों का भी अब शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्हें डच टीम के खिलाफ केवल  40 गेंद में शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल की भी जमकर प्रशंसा की। कमिंस ने मान है कि न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है पर उन्होंने धर्मशाला में पहले खेला है जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। साथ ही कहा कि हम इस मुकाबले का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मैक्सवेल ने कहा कि नीदरलैंड के खिलाफ पारी से उनका भी मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मैच के हालात के अनुरूप खेलता चला गया। कुछ सोचकर नहीं उतरा था। कुछ फैसले अच्छे रहे। अपने को समय दिया और आत्मविश्वास मिला। 
पैट कमिंस को आराम, एडम ज़म्पा की जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला  के लिए ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में वापसी - इंडिया टुडे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag