- यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने पर 50 लाख गंवाया

यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने पर 50 लाख गंवाया

पुणे, । अपने खाली समय में यूट्यूब पर समय बिताने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है। लेकिन अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और कोई वीडियो लाइक करते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद है। दरअसल डिजिटल युग में लोग ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। वहीं साइबर अपराधी भी कुछ लोगों के पास जानकारी की कमी का फायदा उठाते दिख रहे हैं। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा पुणे में सामने आया है। 
YouTube Like And Earn Scam Is On Rise Gurugram Resident Loses More Than 8  Lakh | Cyber Fraud: 'यूट्यूब वीडियो लाइक करो और पैसा कमाओ' के जाल में आप मत  फसना, कई लोग गवा चुके हैं लाखों, आखिर कैसे हो रहा फ्रॉड?


जिसमें एक शख्स को यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर 50 लाख की चपत लगाई गई है. इस मामले में साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे के शुलभ नांगर नाम के युवक को साइबर लूटेरों ने लाखों रूपये का चूना लगा दिया है. यूट्यूब को सब्सक्राइब करने और लाइक करने पर अच्छा कमीशन देने का लालच देकर साइबर बदमाशों ने उनसे 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। 
ये भी जानिए..........
YouTube Like And Earn Scam Is On Rise Gurugram Resident Loses More Than 8  Lakh | Cyber Fraud: 'यूट्यूब वीडियो लाइक करो और पैसा कमाओ' के जाल में आप मत  फसना, कई लोग गवा चुके हैं लाखों, आखिर कैसे हो रहा फ्रॉड?
पुलिस के मुताबिक, साइबर लूटेरों ने शुलभ नांगर से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया. उसने कहा कि यूट्यूब को सब्सक्राइब करने और लाइक करने पर उसे आकर्षक कमीशन मिलेगा। इसके मुताबिक, आरोपी ने शुरुआत में नांगर को 1350 रुपये का कमीशन भी दिया. इसके बाद उसने टेलीग्राम ऐप पर लिंक भेजकर और कमीशन का लालच दिखाकर बिजनेस में निवेश करने के नाम पर समय-समय पर 49 लाख 68 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद उन्हें कोई कमीशन नहीं मिला और जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो वह पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
YouTube Like And Earn Scam Is On Rise Gurugram Resident Loses More Than 8  Lakh | Cyber Fraud: 'यूट्यूब वीडियो लाइक करो और पैसा कमाओ' के जाल में आप मत  फसना, कई लोग गवा चुके हैं लाखों, आखिर कैसे हो रहा फ्रॉड?

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag