- वही करुंगा जो टीम चाहेगी : स्मिथ

वही करुंगा जो टीम चाहेगी : स्मिथ

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव से पहले हुआ था हैरान 
नई दिल्ली । विश्वकप में शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। इस मुकाबले से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह वही करेंगे जो टीम चाहेगी और जिससे उसे लाभ होगा। स्मिथ के अनुसार जब उन्हें कहा गया कि सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की वापसी होने पर उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरना होगा तो उन्हें पहले थोड़ा झटका लगा पर बाद में वह समझ गये। स्मिथ ने इससे पहले के मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों में 71 रन बनाए थे। वहीं अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ   डेविड वार्नर और मिशेल मार्श बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए उतरते हैं और तीसरे नंबर पर आते हैं तो स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर आना पड़ सकता है।
थोड़ा हैरान हूं, लेकिन टीम के लिए जो करना होगा करूंगा: Smith - Dainik  Savera Times | Hindi News Portal
ये भी जानिए...................
थोड़ा हैरान हूं, लेकिन टीम के लिए जो करना होगा करूंगा: स्मिथ | Vishvatimes

स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि जब आप तीन से चार पर आते हैं तो यह एक अलग तरह की मानसिकता होती है। तो हां, अगर हेड खेल रहा होता तो मुझे बताया जाता कि मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है। साथ ही कहा कि मैं वही करूंगा जो टीम चाहेगी। मैंने ऐसा किया है। तीसरे नंबर पर मेरा रिकॉर्ड काफी अच्छा है, इसलिए मैं एक तरह से थोड़ा हैरान था पर मुझे टीम के लिए जो करना होगा वह करूंगा।हालाँकि उन्होंने विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर हैरानी जरुरत जतायी है। स्मिथ प्रतियोगिता में अपने बेहतर होते फॉर्म को लेकर भी खुश हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तीन मुकाबले जीत लिया है। उसके  श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली जबकि भारत और दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ उसके शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 
A little surprised, but will do whatever has to be done for the team: Smith -m.khaskhabar.com

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag