-
न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यक्ति से वसूले 39 लाख
नई दिल्ली । न्यूड वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली कर चुके व्यक्ति को पश्चिमी जिला के साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित खुद को एसीपी व यूट्यूबर बताता था। आरोपित महेंद्र सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के तुमौला गांव का रहने वाला है। उससे पुलिस ने मोबाइल फोन, स्वाइप मशीन व पेन ड्राइव बरामद किया है। मामले की छानबीन जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्हें एक व्यक्ति लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। पैसे न देने पर उनके वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है।
ऐसे में डरकर अलग-अलग किश्तों में 8.82 लाख, 15 लाख, 10 लाख, पांच लाख रुपये उसे दे चुके हैं, लेकिन उसकी मांग लगातार जारी रही। दोस्त के हिम्मत देने पर अब वे पुलिस को मामले से अवगत करा रहे हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधिकारी ने तकनीकी छानबीन की मदद ली। तमाम तरह के विश्लेषण के बाद उत्तर प्रदेश के तुमौला गांव में पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपित को दबोच लिया। ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्र खुद को एसीपी व यूट्यूबर बताता है। छानबीन के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब आरोपित के साथियों की तलाश में जुटी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!