- फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : भारत के सात्विक-चिराग हारे, सिंधु मैच से हटीं

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : भारत के सात्विक-चिराग हारे, सिंधु मैच से हटीं

रेनेस । भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। सात्विक और चिराग की तीसरी वरीय जोड़ी को पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतियावान की इंडोनेशिया की जोड़ी के हाथों 23-25 21-19 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत की ही बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला एकल मुकाबले से हट गयीं। इससे इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी।  
ये भी जानिए...................
सिंधु, श्रीकांत, प्रणीत दूसरे दौर में पहुंचे; सात्विक-चिराग का मैच हार गया  | रहनुमा-ए-डेक्कन डेली

सिंधू को थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद घुटने की चोट के कारण दूसरे दौर के मुकाबले के बीच में ही हटना पड़ा।सिंधु ने पहला गेम 21-18 से जीता। वहीं दूसरे गेम में जब स्कोर 1-1 था तब उन्हें बाएं घुटने में दर्द हुआ। सिंधु ने चोट पर लगाने के साथ ही डॉक्टरी सलाह भी ली पर आराम नहीं मिलने पर उन्हें मैच से हटना पड़ा। सिंधू ने यहां पहले दौर में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को 12-21 21-18 21-15 से हराया था। 
Spain Masters 2023: PV Sindhu, Kidambi Srikanth, B Sai Praneeth Enter  Second Round; Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty Forfeit Match | ?  LatestLY

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag