- किसानों की दुर्दशा पर सुरजेवाला ने शिवराज सरकार को घेरा

किसानों की दुर्दशा पर सुरजेवाला ने शिवराज सरकार को घेरा

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में सबसे ज्यादा घोटाले हुए हैं। भ्रष्टाचार के आलावा इस सरकार ने किसानों के साथ भी बड़े छलावे किये हैं| भाजपा सरकार के 18 साल को दमनकारी किसान विरोधी के रूप में प्रदेश के इतिहास में याद रखा जाएगा। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शिवराज सरकार को घेरते हुए प्रेस वार्ता में कही है। दरअसल, शनिवार को राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुरजेवाला ने प्रेस को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर मकर हमला बोला। 
Madhya Pradesh | Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan in  panic mode ahead of polls, launching unsustainable schemes: Congress leader  Randeep Singh Surjewala - Telegraph India
ये भी जानिए...................
Kamal Nath should run apology campaign: Shivraj Singh Chouhan takes jibe at  Congress leader - Articles
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने किसान कल्याण विभाग की दुर्दशा कर दी है। इस विभाग को उन्होंने दुर्दशा विभाग बना दिया है| सुरजेवाला का कहना है कि 30 योजनाओं में से 19 योजनाओं में शिवराज सरकार ने किसान कल्याण योजना में एक भी पैसा नहीं दिया। सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान को लागत से कम एमएसपी मिलने पर वे तालियां बजाते हैं। प्रदेश की शिवराज सरकार फसलों को आधे दाम में खरीद रही है। उन्होंने कहा कि किसान परिवार की आय प्रतिदिन मात्र 277 रुपए रह गई है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला| 
MP CM Shivraj Singh Chouhan slips from stage, averts injury - The Statesman

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag