- बाबर आजम ने अपने नाम ‎किए 3 सबसे धीमे अर्धशतक

बाबर आजम ने अपने नाम ‎किए 3 सबसे धीमे अर्धशतक

नई दिल्ली । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ‎विश्व कप के 3 सबसे धीमे अर्धशतक अपने नाम ‎किए हैं। चेन्नई में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 65 गेंदों में 50 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक के आउट होने के बाद जल्दी आए बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बता दें ‎कि बाबर का यह विश्व कप का तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने इस विश्व कप में 3 सबसे धीमे अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वहीं बाबर आजम विश्व कप में एक शतक और 6 अर्द्धशतक बना चुके हैं।
ये भी जानिए...................
World Cup 2023 के 3 सबसे धीमे अर्धशतक हुए Babar Azam के नाम - babar azam  scored the 3 slowest half centuries of the world cup 2023-mobile

 वह पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक (7) की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में जावेद मियांदाद (9) पाकिस्तान के लिए सबसे आगे हैं। बाबर इससे पहले आमेर सोहेल और सईद अनवर (6 प्रत्येक) के साथ बराबरी पर थे। इस तरह से बाबर पाकिस्तान के लिए वनडे में 50वीं बार 50+ स्कोर बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह ऐसा कर इंजमान-उल-हक (93), मोहम्मद यूसुफ (77), सईद अनवर (63), जावेद मियांदाद (58), यूनिस खान (55), शोएब मलिक (53) और सलीम मलिक (52) की सूची में शामिल हो गए। इस तरह से बाबर के नाम वनडे में 31 अर्धशतक और 19 शतक दर्ज हो चुके हैं।
World Cup 2023 के 3 सबसे धीमे अर्धशतक हुए Babar Azam के नाम - babar azam  scored the 3 slowest half centuries of the world cup 2023-mobile

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag